Varanasi News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने युवा मुस्लिम महिला वोटरों को जोड़ने के लिए नई मुहिम शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश में युवा मुस्लिम लड़कियों को जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आज गुरुवार (21 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक नई मुहिम की शुरुआत की है. उत्तर प्रदेश में UPMG स्कीम की शुरुआत की गई है जिसके मायने हैं अपलिफ्टमेंट प्रोग्राम फॉर माइनोरिटी गर्ल्स. इस प्रोग्राम के तहत युवा मुस्लिम महिलाओं को सरकार की योजनाओं के साथ उनको अलग-अलग योजनाओं के क्ले प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम किया जाएगा.


प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू हुए इस कार्यक्रम में आज तकरीबन 2000 मुस्लिम लड़कियों ने हिस्सा लिया. इसमें इंटर कॉलेज से लेकर, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन समेत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई महिलाओं ने इसमें प्रतिभाग किया. इन कई मुस्लिम लड़कियों ने अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम किया है तो वहीं वह युवा मुस्लिम लड़कियां भी शामिल हुई जो अपने कैरियर में कुछ अच्छा करना चाहती हैं.


योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि युवा मुस्लिम लड़कियों को उनके शैक्षिक भविष्य से लेकर जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए और पीएम मोदी- सीएम योगी की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं को बताने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए इस संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की और सरकार की सर्वहितकारी शैक्षिक नीतियों एवं योजनाओं संबंधित चर्चा की. उन्होंने आज कुछ युवा लड़कियों को सम्मानित भी किया, जिसमें मदरसे में फौकानिया और मौलवी में टॉप किया था.


वहीं पिछले दिनों साइंस एग्जीबिशन लगाने वाली एक लड़की को सम्मानित किया तो वहीं फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली एक लड़की को भी सम्मानित किया. उन्होंने कहा इसी तरीके से अलग-अलग क्षेत्र में बढ़िया काम कर रही हैं. लड़कियों को आज सम्मानित किया गया और आने वाले दिनों में ऐसे ही अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम करके लड़कियों से संवाद किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा.


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने तैयार किया एक नया वर्ग, इन लाभार्थियों को साधने की बनाई रणनीति