UP Politics: बीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक, भूपेंद्र चौधरी बोले- 'पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार'
Ayodhya News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और हमारे कार्यकर्ता हमेशा मिशन मूड में रहते हैं और हमारी गतिविधियां हमेशा नियमित बनी रहती हैं.
Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में बीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक हुई और रविवार को बैठक का दूसरा दिन रहा. यह बैठक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) की अध्यक्षता में बैठक की जा रही है और इस बैठक में कई अहम निर्णय भी लिए जा सकते हैं. निकाय चुनाव की भी तारीख नजदीक आ रही है जिसको लेकर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष समेत कई महिला नेता मौजूद है, यह बैठक अयोध्या के द रमायना होटल में की जा रही है. इस बैठक में महिला सुरक्षा और किए गए विकास के कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और हमारे कार्यकर्ता हमेशा मिशन मूड में रहते हैं और हमारी गतिविधियां हमेशा नियमित बनी रहती हैं. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच में उपस्थित रहते हैं. सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हम जनता के बीच में रहते हैं, पिछली बार लोकसभा चुनाव में हमें 64 सीटें मिली थी. हम लोगों ने इस बार संगठनात्मक स्तर पर सरकार के स्तर पर भी कार्य किए हैं, चाहे राज्य के विषय हो चाहे केंद्र के विषय हो और एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ पीएम मोदी 2024 में सरकार बनाएंगे.
निकाय चुनाव को लेकर कही ये बात
निकाय चुनाव को लेकर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित था. संगठन की दृष्टि से हम लोगों ने पूरी तैयारी की थी, जो हमारे काम है पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूरी तैयारी की थी. विपक्षी दल और समाजवादी पार्टी चुनाव में जाना नहीं चाह रही थी और उन्हीं के कारण यह चुनाव टला है. समाजवादी पार्टी के लोग ही अदालत में गए थे. संविधान में प्रदत्त जो व्यवस्था है आरक्षण की, उस आरक्षण की व्यवस्था के साथ हम लोग चुनाव में जाएंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आरक्षण की प्रक्रिया शासन को करनी है जो रिपोर्ट आई है उसी के आधार पर कमीशन अधिसूचना जारी करेगा,. भारतीय जनता पार्टी की पूरी तैयारी है. चुनाव टालने और चुनाव पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने का काम समाजवादी पार्टी का है और समाजवादी पार्टी हमेशा पिछड़ा विरोधी रही है. उन्होंने हमेशा पिछड़ों के अधिकारियों का हनन किया और वो सिर्फ अपने परिवार अपने घर सेफई तक ही सीमित रहे.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: अखिलेश यादव के लिए बड़ी मुसीबत बना 'योगी का बुलडोजर', नेताओं ने बोलना भी बंद किया