UP Politics: यूपी में 80 लोकसभा सीटों के लिए बीजपी 20 क्लस्टर बनाएगी. प्रत्येक क्लस्टर की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को देकर तय जवाबदेही होगी. प्रत्येक कलेक्टर में 3 से 5 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी होगी. प्रत्येक क्लस्टर को आधार बनाकर बूथ स्तर तक का नेटवर्क पार्टी मजबूत करेगी. बीजेपी सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी.


बीजेपी के ओर से मंत्री अनिल राजभर बस्ती और संतकबीरनगर लोकसभा सीट देखेंगे. मंत्री सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़, मऊ और बलिया सीट देखेंगे. मंत्री दयाशंकर सिंह को अयोध्या, गोंडा और बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र मिला है. मंत्री असीम अरुण को हाथरस, मथुरा और अलीगढ सीट की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मंत्री गिरीश यादव वाराणसी, गाज़ीपुर और चंदौली क्लस्टर प्रभारी बने हैं.


12 फरवरी तक मंत्री, सांसद और विधायक गांव में प्रवास करेंगे. इसके बाद प्रभारियों की 16 जनवरी को दिल्ली में बैठक होगी. तब प्रबुद्ध सम्मेलन हर विधानसभा क्षेत्र में होंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से मिले फीडबैक के आधार पर घोषणा पत्र तैयार होगा. बीजेपी प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करने पर कांग्रेस के खिलाफ घर-घर जाएगी.


Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन की उम्मीदें होंगी खत्म! मायावती को लेकर ये मांग, जानिए AIMIM नेता ने क्या कहा


दो सम्मेलन की करनी है मेजबानी
इसके बाद फरवरी में बीजेपी के सभी मोर्चों के राष्ट्रीय सम्मेलन होंगे. दो राष्ट्रीय सम्मेलनों की मेजबानी यूपी बीजेपी करेंगी. बीजेपी की नजर नए वोटरों पर है जिन्हें साधने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा अभियान चलाएगी. पहली बार वोटर बनने वाले युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा. 24 जनवरी को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन करेगी.


विधानसभावार होने वाले आयोजन में नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी जन-जन तक पहुंचने की तैयारी है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके. हर दिन 50 हजार लोगों को मंदिर का दर्शन कराने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है. इसके लिए पार्टी हर राज्य में तैयारी कर रही है.