Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश में जुटी बीजेपी (BJP) महिलाओं को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के कानून बनने का फायदा बताएगी. बूथ स्तर पर धन्यवाद मोदी रैली निकालने की भी बीजेपी ने तैयारी की है. 8 से 31 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इस महीने 403 महिला सम्मेलन करने की तैयारी है. सम्मेलन में दो हजार महिलाओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. हर बूथ से पांच महिलाओं की मौजूदगी सुनिश्चित बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा गया है. धन्यवाद मोदी रैली और महिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी मुख्यालय में बीजेपी ने बैठक बुलाई.
महिलाओं के आरक्षण का फायदा बताएगी बीजेपी
बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों से चर्चा की. दूसरी तरफ महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने गोरखपुर में गोरक्ष क्षेत्र के पदाधिकारियों से मंथन किया. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को कानून बनाकर महिलाओं का सशक्तिकरण और उत्थान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
बूथ स्तर पर धन्यवाद मोदी की रैली का आयोजन
नारी शक्ति वंदन अधिनियम के कानून बनने से महिलाओं को जनप्रतिनिधि की शक्ल में नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. बीजेपी संगठन में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर हिस्सेदारी सुनिश्चित करनेवाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है. यूपी बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने बताया कि कहा कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पदयात्रा निकाल कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करेंगी.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से नारी शक्ति वंदन अधिनियम के कानून बनने पर सम्मेलन की तैयारी में जुटने को कहा. विधानसभा स्तर पर होने वाले सम्मेलनों और बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए सभी को अभी से योजनापूर्वक काम करने को कहा गया है. बीजेपी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के कानून बनने को महिलाओं के लिए उपलब्धि मानकर पैठ बनाने की कवायद में है.