Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा (BJP) हर तरीके से खुद को मजबूत करना चाहती है और इस कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अपनी पकड़ पहले से और अधिक मजबूत करने की रणनीति बना रही है. भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के चुनाव में भी सोशल मीडिया को अपना एक बड़ा हथियार बनाया था, लेकिन अब 10 साल बाद पार्टी अपने पुराने लोगों से इतर भी कुछ और नए सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर को अपने साथ जोड़ने की रणनीति बना रही है. मिशन 2024 में पार्टी सोशल मीडिया की पिच पर अब और आक्रामक दिखने वाली है.
27 अगस्त को होगी बैठक
आगामी 27 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष लखनऊ आ रहे हैं. पार्टी ने इस दिन प्रदेश स्तरीय कार्यशाला लखनऊ में आयोजित की है. उसमें हर लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया संयोजक व सह संयोजकों को बुलाया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने हर संगठनात्मक मंडल पर पांच-पांच लोगों की सोशल मीडिया टीम बनाई है. रणनीति के तहत भाजपा हर जिले में नए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को चिन्हित कर रही है और हर लोकसभा क्षेत्र में करीब 200 लोगों की सोशल मीडिया टीम तैयार की जा रही है.
विपक्ष ने भी बढ़ाई सोशल मीडिया पर सक्रियता
भाजपा की देखा देखी विरोधी दलों ने भी अपनी सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ा दी है और राजनीतिक दलों ने चुनाव से इतर भी सोशल मीडिया का नियमित वार रूम बना रखा है. विपक्ष की यह सक्रियता देखते हुए भाजपा ने अब खुद को और मजबूत करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है और अपना कुनबा फिर से बढ़ाने की योजना है.
बीजेपी ने बनाई ये रणनीति
भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति के तहत राजनीतिक लोगों से हटकर भी अन्य लोगों को अपने सोशल मीडिया का हिस्सा बनाने की कवायद शुरू की है. पार्टी की कोशिश है कि सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं, जो लोग स्वतंत्र रूप से सोशल मीडिया पर सक्रिय होते हैं उनको इसका हिस्सा बनाया जाए. पार्टी ने मोटे अनाज के फायदे और सरकार द्वारा इसकी पहल को समझाने के लिए फूड ब्लॉगर्स को अपने साथ जोड़ने की रणनीति बनाई है, तो वहीं नए स्टार्टअप और नई आर्थिक नीतियों के बारे में लिखने के लिए आर्थिक क्षेत्र पर सोशल मीडिया में लिखने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.