Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. बीजेपी की ओर से बड़े स्तर पर महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं अलग-अलग मंडलों में टिफिन बैठक का सिलसिला जारी है. आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. हर बूथ और मंडल की समीक्षा की जा रही है. बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश पदाधिकारियों और जिला प्रभारियों के मोबाइल नंबर पर रोजाना दो नंबर भेजे जाएंगे, जिन पर उन्हें बात करनी होगी. 


बीजेपी को बूथ स्तर पर और मजबूत बनाने के लिए पार्टी की ओर से कदम उठाया गया है, इसके तहत अब बूथ पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया जाएगा. प्रदेश पदाधिकारियों और जिला प्रभारियों के मोबाइल पर रोजाना दो बूथ अध्यक्षों के नाम और नंबर भेजे जाएंगे, जिनसे उन्हें उसी दिन बात करनी होगी. इस बातचीत में बूथ पदाकारियों और उनके परिवार का हालचाल लिया जाएगा, इसके साथ ही पार्टी की स्थिति को लेकर बात की जाएगी. अगर उस बूथ में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए किसी और चीज की आवश्यकता होगी तो उस पर भी चर्चा की जाएगी. 


महाजनंसपर्क अभियान तेज करने के निर्देश


रविवार को प्रदेश के तमाम पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें महाजनसंपंर्क को लेकर मिले मंत्र के बारे में जानकारी दी गई. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी शामिल हुए. बैठक में बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा की गई और आगे की योजना पर भी चर्चा की गई. बैठक में कहा गया कि हर महीने अलग-अलग मंडलों में लगातार टिफिन बैठकें की जाती रहेंगी. 


बीजेपी संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने महजनसंपर्क अभियान की प्रगति को लेकर भी सवाल किए. उन्होंने एक-एक कर सभी पदाधिकारियों से इस बात को लेकर चर्चा की और इसके बारे में सवाल किए, उन्होंने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान को लेकर जिस तरह सबकुछ ठीक बताया जा रहा है वो सबकुछ वैसा नहीं है. उनकी रिपोर्ट से ये जानकारी मेल नहीं खाती है. ऐसे में काम में और तेजी लाने की जरुरत है. 


अपने क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. पिछले चुनाव में पार्टी को 51 फीसद वोट मिला था, अगर इस बार भी हम इतना वोट ले पाते हैं तो सभी 80 सीटें आसानी से जीत सकते हैं. सभी सभी विधायकों, सांसदों और तमाम पदाधिकारियों से लोगों से लगातार संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कही प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अधिक से अधिक क्षेत्र में रहेंगे तो उन्हें भी पार्टी की ओर से सम्मान मिलेगा. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: इन दलों को तगड़ा झटका देगी BSP? मायावती का लोकसभा चुनाव के लिए नए प्लान पर काम तेज