(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने तैयार किया एक नया वर्ग, इन लाभार्थियों को साधने की बनाई रणनीति
UP News: पीएम विश्वकर्मा योजना स्वरोजगार शुरू करने में लोगों की मददगार साबित हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी पीएम मोदी का संकल्प पूरा करने में सहायक बनेंगे.
Mission 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की नजर विश्वकर्मा समाज के मतदाताओं पर है. यूपी बीजेपी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया था. योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में शिल्पकारों को लाभ पहुंचाने की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में शिल्पकारों को मजदूर बनाने का काम हुआ.
लोकसभा चुनाव से पहले एक नया वर्ग तैयार
आज पीएम विश्वकर्मा योजना स्वरोजगार शुरू करने में लोगों की मददगार साबित हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी पीएम मोदी का संकल्प पूरा करने में सहायक बनेंगे. भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज से आनेवाली राष्ट्रपति विपक्ष को हजम नहीं होता है. किसान परिवार से आने वाला व्यक्ति उपराष्ट्रपति पद पर पहुंच गया है. राहुल गांधी को लगता है कि ऐसे कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं.
लोगों तक बीजेपी पहुंचाएगी विश्वकर्मा योजना
इसलिए राहुल गांधी आदिवासी, पिछड़ों और गरीबों का दर्द नहीं समझ सकते. गरीब लोगों का संवैधानिक पदों पर बैठना विपक्ष से बर्दाश्त नहीं हो सकता. संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की हरकत से जाट और पिछड़े वर्ग के लोगों में नाराजगी है. घमंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया है. ओछी हरकत से संसद की गरिमा को ठेस पहुंची है.
प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर बोला जोरदार हमला
उपराष्ट्रपति का वीडियो बनाकर मजाक उड़ाना विपक्ष की स्तरहीन राजनीति को दर्शाता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा कि किसान, जाट का बेटा होने की वजह से उपराष्ट्रपति को अपमानित किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज को सरेआम गाली दी है. गाली प्रकरण के बाद राहुल गांधी ने माफी भी नहीं मांगी. चुनाव में पिछड़ा समाज के लिए विपक्षी नेता घड़ियाली आसू बहाते हैं. वास्तव में उनके अधिकारों का हनन करते हैं.