Lok Sabha Election 2024: बुधवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई, जिसे लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान सामने आया है. मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर फतेहपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि सपा और केजरीवाल के गठबंधन से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा. यह गठबंधन भी फेल होगा. 2024 में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.


ब्रजेश पाठक ने ओम प्रकाश राजभर की पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि राजभर उनके मित्र है और आने वाले समय पर गठबंधन के बारे में बताएंगे. वहीं कर्नाटक में हार के बाद यूपी में कांग्रेस के खतरे पर उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस को शून्य यानि अंडा सीट मिलेगी. बीजेपी को कांग्रेस या गठबंधन से कोई खतरा नहीं है. प्रदेश में अधिकारियो के कार्य प्रणाली के सवाल पर कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था नंबर एक पर है. 


कांग्रेस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 
ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शासन काल में भारत में भ्रष्टाचार बहुत तेज़ी से बढ़ रहा था. भारत में अमीर और अमीर हो रहा था, गरीब और गरीब होता जा रहा था. पीएम मोदी ने दुनिया मे भारत की छवि बदलने का काम किया है. कांग्रेस ने गांधी से उनका नाम ले लिया लेकिन कोई काम नहीं किया. सिर्फ अपने परिवार को मजबूत करने का काम किया है. बुंदेलखंड में प्यास बुझाने के लिए ट्रेन से पानी जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने हर घर नल योजना के तहत हर गांव मे टोटी से जल देने का काम किया है.


सपा सरकार पर हमला बोलते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा, 2014 से 2017 तक बिजली शाम सुबह मिलती थी, लेकिन हमारी सरकार ने 75 जिलों को चौबीस घंटे बिजली देने का काम किया है. सपा सरकार में स्कूलों को तबेला बनाकर छोड़ दिया गया था, लेकिन आज बेसिक विद्यालयो में 1 करोड़ 92 लाख बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पढ़ रहे हैं.  2017 के पहले गुंडे माफिया सड़कों पर थे लेकिन आज उनकी सरकार गुंडे माफियाओं के खिलाफ कोर्ट में पैरवी करके सजा दिलाने का काम कर रही है.


अखिलेश यादव पर किया पलटवार
डिप्टी सीएम ने कहा, सपा सरकार ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी, प्रदेश की सड़कें खून से लाल पड़ी थी. सपा के लोगों ने प्रदेश को चारागाह बना रखा था, चारो तरफ दंगे होते थे, 2017 से लगाकर 2023 तक एक भी दंग नही हुआ. जनता के पैसे से सपा सरकार में मुंबई से डांसर को बुलाकर नाच दिखाने का काम करवाया जा रहा था. राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकेंगे. सपा और कांग्रेस में परिवार वाद चल रहा है. एक परिवार में 18-18 एमपी और एमएलए और जिला पंचायत अध्यक्ष बना दिए जाते हैं. लड़का पैदा होने पर उसे भी अध्यक्ष बना दिया जाता है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने लिया बड़ा फैसला, अध्यादेश पर देंगे समर्थन