UP Lok Sabh Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है. यूपी को दो लोकसभा सीट बरेली और आंवला में बसपा प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हो गया है. बरेली लोकसभा से छोटेलाल गंगवार और आंवला लोकसभा से सईद आबिद अली का पर्चा  निरस्त हुआ है.


बरेली लोकसभा प्रत्यासी छोटेलाल गंगवार के कागजात में पाई गई कमी के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने पर्चा निरस्त किया है. वहीं आंवला से दो बसपा प्रत्यासी होने की वजह से मामला फंसा हुआ है. बसपा प्रमुख मायावती ने पत्र जारी कर कहा आबिद अली बसपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं, वहीं आंवला जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ को पत्र लिखकर शिकायत की है. फर्जी बसपा प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर लिखने की मांग की है. 


बसपा जिलाध्यक्ष ने कोतवाली थाने में भी सत्यवीर सिंह के खिलाफ तहरीर दी है. बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने कहा ये सब सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य का षड्यंत्र है, हम लोग हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने बरेली के निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर साफ किया है कि इस सीट से बसपा प्रत्याशी आबिद अली ही हैं.


बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. गठबंधन के तहत बरेली की सीट साल 2019 में सपा के खाते में आई थी, वहीं आंवाल की सीट बसपा को मिली थी. आंवला सीट पर बसपा की तरफ से रूचि वीरा उम्मीदवार थीं. इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा को 423932 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार  धर्मेंद्र कुमार ने बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा को हरा दिया था. वहीं बरेली सीट भी सपा हार गई थी.


UP Board Toppers List 2024: यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, एक क्लिक में जानें टॉपर्स की पूरी लिस्ट