Shyam Singh Yadav Biography: बहुजन समाज पार्टी ने यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काटकर सांसद श्याम सिंह यादव को दे दिया है. जिसके बाद जौनपुर की सियासत गरमा गई है. आज दोपहर तक उन्हें पार्टी का सिंबल मिलने की उम्मीद है. जिसके बाद वो जौनपुर से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.


बसपा से टिकट मिलने के बाद श्याम सिंह यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे नाज़ुक समय में बहनजी ने उन पर भरोसा जताया है. वो काफी खुश हैं. उन्होंने दावा किया कि वो जनपद की जनता के साथ हमेशा खड़े रहे हैं. श्याम सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने टिकट के लिए किसी तरह की सिफारिश नहीं की थी, देर रात बहनजी का फोन आया तो मैंने हामी भर दी. 


श्याम सिंह यादव साल 2019 में बसपा के टिकट से जौनपुर सीट से सांसद बने थे. हालांकि इसके बाद उनकी कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के साथ नज़दीकियां भी देखने को मिली, जिससे मायावती नाराज दिखाई दी. उन्होंने पिछले साल नवंबर के महीने में उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की थी तो वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी श्याम सिंह यादव दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें थीं. 


कौन हैं श्याम सिंह यादव?
श्याम सिंह यादव जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने साल 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार थे. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह को हरा दिया था. उन्हें 5,21,128 वोट मिले, जबकि भाजपा को 4,40,192 वोट मिले थे. 


सांसद बनने से पहले श्याम सिंह यादव पीसीएस अधिकारी भी रह चुके हैं. नौकरी से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली थी. उनकी जन्म जौनपुर में ही हुआ है और उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बेचकर ऑफ साइंस, एमएससी और एलएलबी की है. श्याम सिंह यादव की खेलों भी रुचि रही है. वो नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. यूपी सरकार द्वारा उन्हें लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है.


श्याम सिंह यादव ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी स्पर्धाओं में भारत की प्रतिनिधित्व भी किया है. उन्होंने बीजिंग ओलंपिक खेल 2008 और राष्ट्रमंडल खेल 2006 में खिलाड़ियों को कोचिंग भी दी है. वो राज्यवर्धन राठौर को भी कोचिंग दे चुके हैं. 


Lok Sabha Elections 2024: जौनपुर से टिकट मिलने के बाद सांसद श्याम सिंह यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?