UP Lok Sabha Election 2024: 'उसने जनता के साथ विश्वासघात किया', अमरोहा में मायावती ने कुंवर दानिश अली पर साधा निशाना
Mayawati Amroha Rally: मायावती ने कहा कि भाजपा इस बार आसानी से केंद्र की सत्ता में आने वाली नहीं है. अगर वोटिंग मशीनों में कोई गड़बड़ी न की जाए तो इस बार इनका कोई नाटक, जुमलेबाजी काम नहीं आएगी.
Lok Sabha Election 2024: अमरोहा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि हमने हर वर्ग को बराबर भागीदारी दी है. मायावती ने कहा कि अमरोहा में पिछली बार यह सीट बसपा ने जीती थी लेकिन उस व्यक्ति ने (कुंवर दानिश अली) सांसद बनने के बाद न पार्टी के मान सम्मान का ध्यान रखा न यहां की जनता के मान सम्मान का ध्यान रखा है. उसने पार्टी व जनता के साथ विश्वासघात किया है तब हमने मजबूरी में उसके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को इस बार टिकट दिया है. हमने मुस्लिम समाज के साथ विश्वासघात नहीं किया एक मुस्लिम व्यक्ति ने हमसे विश्वासघात किया तो हमने मुस्लिम समाज को उसकी सजा नहीं दी बल्कि इस बार भी हमने मुस्लिम प्रत्याशी को ही टिकिट दिया है. मुझे यकीन है इस बार भी आप बसपा प्रत्याशी को जिताएंगे.
मायावती ने कहा कि भाजपा इस बार आसानी से केंद्र की सत्ता में आने वाली नहीं है. अगर वोटिंग मशीनों में कोई गड़बड़ी न की जाए तो इस बार इनका कोई नाटक, जुमलेबाजी काम नहीं आएगी. इनकी कागजी गारंटी का जमीनी हकीकत में कोई कार्य नही हुआ है. बड़े पूंजीपतियों को बचाने में ही ये लगे रहे हैं, उन्हीं के सहयोग से ये अपना संगठन चलाते इलेक्टोरल बॉन्ड में इसकी जानकारी आई है. कांग्रेस की तरह इन्होंने भी केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है. 4 बार हमारी यूपी में सरकार ने किसान वर्ग का हर मामले में विशेष ध्यान रखा है. अमरोहा कारीगरी के साथ साथ किसानी के मामले में भी प्रसिद्ध है लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने किसानों का ध्यान नहीं रखा है.
मायावती ने कहा कि मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज की हालत बहुत खराब व दयनीय बनी हुई है. इस समाज मे भाजपा व संघ की वजह से दहशत और खौफ का वातावरण बना हुआ है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आए दिन इन पर हिंदुत्व की आड़ में हो रही जुल्म ज्यादती अपने चरम पर है. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार फ्री में जो खाद्यय सामग्री दे रही है इस से भला होने वाला नहीं है. भाजपा गरीब लोगों का वोट लेने के लिए फ्री में उन्हें थोड़ा राशन दे देती है और वोट के समय नमक का हवाला देते है तो वह राशन तो जनता के ही पैसे का है. हर हाथ को काम देने से ही गरीबी की समस्या दूर हो सकती है.
मायावती ने फिर दोहराया कि हिंदुत्व की आड़ में द्वेष की भावना से मुस्लिम समाज का जो उत्पीरण किया जा रहा है हमारी पार्टी उसे रोकने का भी काम करेगी. बसपा सुप्रीमो ने कहा मुस्लिम समाज की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
UP News: सीएम केजरीवाल के इंसुलिन विवाद पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले सपा मुखिया