UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन में सीट न मिलने से नाराज अपना दल कमेरावादी अब अलग संभावनाएं तलाश रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि वह बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के प्रयास में है. इन दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत भी चल रही है.


इसके लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने लोकसभा की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम छपाने की शर्त पर बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बसपा से बातचीत चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो बसपा के साथ मिलाकर चुनाव लड़ा जाएगा.


Exclusive: पल्लवी पटेल ने 3 लोकसभा के साथ एक राज्यसभा और MLC सीट मांग रही थीं डिमांड, खुला राज


वापस लिया ये फैसला
दरअसल, अपना दल (कमेरावादी) ने मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके पीछे एक बड़ी वजह थी, इन तीनों सीटों पर कुर्मी वोटरों की निर्णायक भूमिका. इसके पहले, कृष्णा पटेल ने 'इंडिया' गठबंधन के तहत अपने स्तर से ही तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.


अब उन्होंने घोषित सीटों की सूची वापस ले ली है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में सीटों की सूची को अग्रिम सूचना तक निरस्त करने की बात कही गई है. साथ ही कहा है कि शीघ्र ही संशोधित नई सूची जारी की जाएगी.


नीतीश कुमार का किया था जिक्र
गौरतलब है कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के घटक अपना दल (कमेरावादी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी को गठबंधन के तहत एक भी सीट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. तब पार्टी ने कहा था कि बिहार में जो नीतीश कुमार के साथ हुआ, वही उत्तर प्रदेश में उसके साथ किया जा रहा है.


विधायक पल्लवी पटेल ने विपक्षी गठबंधन के तहत आगामी लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को एक भी सीट नहीं दिये जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. इस बाद अखिलेश यादव ने गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया था.