UP Politics: 2024 को लेकर रणनीति बनाने में जुटी मायावती, लखनऊ में आज अहम बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Mayawati Meeting: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने आज एक बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में बसपा सुप्रीमो आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगी. इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर हो रही तैयारियों को रिव्यू करेंगी. 2024 को देखते हुए ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए तमाम पार्टी पदाधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है. बैठक में प्रदेश में बसपा संगठन के विस्तार और बूथों के गठन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
बसपा की ये बैठक लखनऊ में उनके दफ्तर में हो रही है. इस बैठक में पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमाशंकर सिंह, विधान परिषद के सदस्य भीमराव अंबेडकर समेत बसपा के सभी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मुख्य इंचार्ज, जिला अध्यक्ष और बामसेफ के पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक की अध्यक्षता बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगे. जिसमें संगठन की समीक्षा से लेकर संगठन के विस्तार, बूथों का गठन और साथ ही साथ की कैडर कैंप की तैयारियों पर चर्चा होगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीम मायावती भी एक्टिव मोड में है. पिछले कई दिनों से वो मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से फीडबैक ले रही हैं. बसपा के लिए ये बैठक इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि इस बार बसपा ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. वो न तो एनडीए को हिस्सा होंगी और न ही इंडिया का. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के अस्तित्व को बचाए रखने की होगी. बसपा चाहेगी किसी तरह पार्टी 2019 के प्रदर्शन को दोहरा सके.
उत्तर प्रदेश में 20 फीसद दलित वोटर हैं. पिछले कुछ चुनावों में दलित वोटरों का बसपा से मोहभंग हुआ है और वो बीजेपी के पाले में जाते दिख रहे हैं. ऐसे में उनके सामने एक चुनौती ये भी होगी कि वो किसी तरह अपने वोटबैंक को सहेजकर रख पाएं.