UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के तहत वोटिंग जारी है. इस चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर भी वोटिंग जारी है. वोटिंग के दौरान बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपना वोट डाला है.
बीएसपी सुप्रीमो ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, 'मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें. मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए.'
पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है. वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे. इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है.
दो करोड़ से ज्यादा वोटर्स
सोमवार को यूपी की जिन 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं. इसमें कई सीटें वीवीआईपी हैं. इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 141 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों की चुनावी तकदीर का फैसला दो करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता करेंगे.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पाँचवें चरण में कुल दो करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता हैं, जिसमें एक करोड़ 44 लाख 5 हजार 97 पुरूष और एक करोड़ 27 लाख 30 हजार 186 महिला एवं 1,080 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 131 पुरूष तथा 13 महिला प्रत्याशी हैं. इस चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. बता दें कि 4 चरणों में राज्य की 39 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.