UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद के चुनावी रण में कूद चुके हैं. मायावती के उत्तराधिकारी और बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आकाश आनंद ने शनिवार (6 अप्रैल) को नगीना में तो आज रविवार (7 अप्रैल) को बुलंदशहर के खुर्जा में चुनावी सभा को संबोधित किया है. इस दौरान आकाश आनंद ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.


आकाश आनंद ने इससे पहले नगीना में भीम आर्मी चीफ चंद्रेशखर आजाद तो अब खुर्जा में सपा मुखिया अखिलेश पर भी भड़ास निकाली. यूपी के खुर्जा की चुनावी रैली में आकाश आनंद ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया. आकाश आनंद ने कहा कि आपके सामने लाल टोपी पहनकर भी कुछ लोग आएंगे, जिस समाज ने पिछले विधानसभा चुनावों में इन्हें एकतरफा वोट डाला था उस समाज में जब पीड़ा होती है तो ये चुप्पी साधे रहते हैं.


आकाश आनंद ने कहा कि मुसलमान समाज के मेरे भाइयो और बहनो जब आपके ऊपर अत्याचार हुए तो क्या इन लोगों ने आवाज उठाई? ना ये आपके लिए कभी खड़े हुए थे न कभी खड़े हुए हैं. आकाश आनंद ने कहा कि ये रिजर्वेशन-प्रमोशन के बिल को फाड़ने के लिए सबसे आगे खड़े थे. ये आपको तरक्की करते नहीं देखना चाहते हैं. ये सिर्फ संडे को क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मुख्यमंत्री बनकर बंगलों में बैठकर इनको क्रिकेट खेलने का बड़ा शौक है. आप इन से पूछिए जो पांच साल तुम्हें दिए थे तो तुमने करा ही क्या है. अगर मैं इन लोगों की कमियां गिनाता रह जाऊं तो शायद अगला लोकसभा चुनाव आ जाएगा पर इनकी कमियां खत्म नहीं होंगी.


मंहगाई से आम जनता त्रस्त है- आकाश आनंद


वहीं आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-"केन्द्र की भाजपा सरकार से हर किसी को सवाल करना चाहिए कि बीते दस साल में आपने क्या किया. भाजपा वालों को जवाब देना ही होगा कि आज देश में आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ती जा रही हैं, क्यों गरीब और गरीब और कुछ धन्नासेठ अमीर कैसे होते जा रहे हैं. मंहगाई से आम जनता त्रस्त है, बेरोजगारी से परेशान युवा अगर सवाल पूछते हैं तो उन्हें पुलिस की लाठियां मिल रही हैं. इलेक्टोरल बांड घोटाला करने वाली पार्टियों से सवाल पूछिए वो चंदा देने वाले धन्नासेठों के लिए काम करेंगे या आम जनता के लिए.


बुलंदशहर सीट पर बीएसपी ने गिरीश चंद्र को बनाया है उम्मीदवार


बता दें कि आकाश आनंद ने बीएसपी के बुलंदशहर लोकसभा उम्मीदवार गिरीश चंद्र के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि बीएसपी उम्मीदवार को भारी मतों से चुनाव जीताकर लोकसभा में भेजना है. वहीं बुलंदशहर सीट पर बीजेपी ने अपने दो बार के जीते हुए सांसद भोला सिंह पर भरोसा जताते हुए फिर से उम्मीदवार बनाया है. 


IN Pics: मुख्तार के परिवार से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, उमर अंसारी का थामा हाथ, देखें तस्वीरें