UP Politics: बीएसपी आगामी चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. पार्टी के ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. सूत्रों की माने तो बीएसपी अगले हफ्ते प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. हालांकि बीजेपी ने राज्य में 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान पहले ही कर दिया है. जबकि समाजवादी पार्टी भी 31 सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर चुकी है.


बीएसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची लगभग फाइनल कर ली है. पार्टी के ओर से पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को फिर से टिकट दिया जाएगा. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों को दो लाख से ज्यादा वोट मिले थे उन्हें बीएसपी फिर टिकट दे सकती है. हालांकि सूत्रों की माने तो जिन सीटों पर पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिलेंगे, उन सीटों पर कोऑर्डिनेटर चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी के अधिकतर टिकट के दावेदारों की सूची बीएसपी चीफ के पास पहुंच गई है.


Lok Sabha Election: इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव! सपा नेताओं ने तेज किया चुनावी अभियान


इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता
बीते दिनों मायावती ने उम्मीदवारों को लेकर कहा था, 'बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है जिस कारण इस पार्टी की नीति व कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है जिसे ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी उतारती है.'


बीएसपी चीफ ने कहा था, ' अब बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वंय जाँचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही, क्या उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का सही से पालन किया है?'


उन्होंने कहा था, 'ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं. मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित. बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि.'