Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान में अब 4 दिन का समय शेष है लेकिन राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में कोई  कसर नहीं छोड़ना चाहते है. वहीं शनिवार को मंगलौर विधानसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक जनसभा को संबोधित किया.  इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी पार्टियों की करनी और कथनी में बहुत अंतर इसलिए सरकार की जुम्लेबाजी में जनता नहीं आने वाली है.


इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के लिए वोट देने अपील की. जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. मायावती ने कहा कि यूपी की वह जब सीएम थी तब अविभाजित उत्तरप्रदेश में उत्तराखंड के इलाकों की उन्होंने खूब सेवा कि लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ने राज्य को खूब लूटा. 


Lok Sabha Election 2024: BSP प्रत्याशी के बिगड़े बोल, BJP सांसद को बोले- तुम्हारी नसबंदी कर, बीच चौराहे पर नंगा कर देंगे


दोनों पार्टियों पर जमकर बोला जुबानी हमला
दरअसल, बीते लोकसभा चुनावों 2019 में हरिद्वार लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी पौने दो लाख वोटों से तीसरे स्थान पर आया था. इस दौरान मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा कि पूरा देश महंगाई, भ्रष्टाचार से जूझ रहा है और देश की साख गिर रही है. उत्तराखंड को भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टी को अब जनता हराने जा रही है. कांग्रेस हो बीजेपी हो या फिर सपा हो जितनी भी परिया अपने घोषणा पत्र बनती है वह अक्सर झूठ बोलती है. हमारी जब भी सरकार आई है हमने बिना घोषणा पत्र जारी किया विकास कार्य किए हैं. 


रैली में बसपा का स्थानीय संगठन भीड़ जुटाने में नाकाम साबित हुआ. लगभग हफ्ते भर की मेहनत के बावजूद बसपा सुप्रीमो की जनसभा में कुर्सियां खाली नजर आई, जो चर्चा का विषय बनी रही. बता दें कि उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर पहले चरण के दौरान वोटिंग होगी. पहले चरण के दौरान देश में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.