(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: BSP की चुनावी सभा में बांटे गए पैसे? वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया केस
UP Lok Sabha Election 2024: कौशांबी में बसपा की चुनावी सभा के बाद पैसे बांटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने इस मामले में जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के कौशांबी में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आंनद ने लोकसभा प्रत्याशी शुभ नारायण गौतम के समर्थन में शुक्रवार को चायल विधानसभा के मूरतगंज चंदवारी में जनसभा की थी. बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के जाते ही आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इस जनसभा को लेकर एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें खुलेआम रुपये बांटे जा रहे हैं जो इस समय सुर्खियों में है..
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ पदाधिकारी चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर ही रुपये गिनते नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग इधर-उधर खड़े होकर रुपये गिन रहे हैं. कुछ लोग तो रुपये कम मिलने के लिए आपस में बहस भी कर रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. विपक्षी पार्टी वायरल वीडियो को लेकर चुनाव आयोग से सवाल कर रहे हैं. जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार राय व एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संदीपन घाट थाना पुलिस को वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश देते हुए जांच के निर्देश भी दिए हैं.
बसपा जिलाध्यक्ष समेत तीन पर केस दर्ज
पुलिस ने बसपा जिलाध्यक्ष महेश चौधरी, रत्नेश, विजय व एक अन्य के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी वायरल वीडियो के मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद कौशांबी के प्रत्याशी शुभ नारायण सहित फतेहपुर, प्रयागराज एवं प्रतापगढ़ के प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर रहे थे.
चायल क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी ने बताया कि आज जनपद कौशांबी के थाना क्षेत्र संदीपन घाट के मूरतगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक पार्टी द्वारा पैसा बांटने, पैसा गिनने एवं कुछ आपस में बातचीत का मामला प्रकाश में आया है. उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए भारतीय जन संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्तगणों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.