BSP Candidate List For Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने नगीना लोकसभा सीट से सुरेन्द्र पाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीएसपी सम्मेलन मे नगीना लोकसभा प्रत्याशी की सुरेंद्र पाल की घोषणा हुई है. नगीना लोकसभा के निजी बैंकट हॉल मे बसपा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ था और इस कार्यक्र में बसपा के उम्मीदवार का एलान हुआ है. 


चुनाव को लेकर बसपा एक के बाद एक अपने प्रत्याशियो के नाम की घोषणा कर रही है. आज यानी बुधवार (21 मार्च) को बसप ने एक और सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. नगीना लोकसभा सीट से बसपा ने सुरेन्द्र पाल पर भरोसा जताया है. सपा-कांग्रेस अलायंस की तरफ से नगीना (सुरक्षित) सीट से मनोज कुमार भूतपूर्व जज को अपना उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं इस सीट से भीम आर्मी चीफ चुनावी मैदान में हैं. वहीं नगीना लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार ओम कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है.


कौन हैं बसपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल? 


बसपा ने सुरेंद्र पाल को पुरकाजी विधानसभा से 2022 में चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र पाल को हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में वह तीसरे नंबर पर रहे थे और रालोद उम्मीदवरा अनिल कुमार की इस सीट पर जीत हुई थी.


बता दें कि नगीना सीट पर इस समय बसपा की कब्जा है पार्टी ने मौजूदा सांसद गिरीश चंद्र का टिकट काटकर सुरेंद्र पाल सिंह पर दांव लगाया है. नगीना सीट में बिजनौर जिले की पांच विधासभा सीट आती हैं और इनमें से तीन सीटों पर सपा और दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. 2008 के बाद से अस्तित्व में आई इस सीट पर अब तक तीन लोकसभा चुनाव हो चुके हैं और तीनों ही बार अलग-अलग पार्टी चुनाव जीती हैं.


ये भी पढ़ें: Elvish Yadav News: एल्विश यादव कब निकलेगा जेल से बाहर? जानें बेल को लेकर वकील प्रशांत राठी ने क्या-क्या कहा