Akash Anand Bareilly Rally: बुलडोजर एक्शन पर भड़के आकाश आनंद, मायावती के भतीजे ने गुजरात मॉडल का भी लिया नाम
Akash Anand Rally Bareilly: बरेली की जनसभा में आकाश आनंद ने कहा कि आप लोगों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में सुना होगा, बड़े-बड़े धन्ना सेठों से 25 राजनैतिक दलों को साढ़े 16 हजार करोड़ रुपये मिले.
Akash Anand Bareilly Rally News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने बरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान बसपा नेता आकाश आनंद ने बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटे लाल गंगवार के लिए वोट मांगे. आकाश आनंद ने कहा कि विपक्षी पार्टियां हमारे कार्यकर्ताओं को भ्रमित करती हैं, उनसे कहा जाता है हाथी किताबों के बोझ से दब रहा है.
बरेली में चुनावी जनसभा में आकाश आनंद ने कहा कि आप किस बात के अखंड भारत की बात करते हैं. आप लोगों ने धोखा नहीं दिया गद्दारी की है. आप देश द्रोही हैं, जिनके सर पर छत थी वो भी छीन ली, गर्व से बोलते हैं कि बुलडोजर की सरकार है. लोगों ने आपको इसलिए वोट नहीं दिया था कि आप उनकी छत उजाड़ दें. अगली बार आप लोग इनके हाथ में कटोरा दीजिएगा उन्होंने आपको कटोरा देने का काम किया है. इन्होंने आपके इतिहास को खत्म करने की कोशिश की है. अगर बहन जी नहीं होती तो ये हमें कबका निपटा चुके होते, इस बार आप लोग इनको खदेड़ देना.
वहीं आकाश आनंद ने कहा कि आप लोगों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में सुना होगा, क्योंकि वो इन किताबों से जुड़ा है. बड़े-बड़े धन्ना सेठों से 25 राजनैतिक दलों को साढ़े 16 हजार करोड़ रुपये मिले. इसमें बीजेपी से लेकर सपा तक थी लेकिन बसपा का नाम नहीं था. बसपा अपने समर्थकों के बल पर उनके तन मन धन पर चुनाव लड़ती आई है और आगे भी लड़ेगी. बसपा का सच्चा कार्यकर्ता उन किताबों को बोझ नहीं समझता, बल्कि कर्तव्य समझता है. बरेली की चुनावी सभा में आकाश आनंद ने कहा कि हमारे इंडिया को डिजिटल बनाने की बात होती है, लेकिन 65 प्रतिशत से ज्यादा स्कूलों में कंप्यूटर नही है. उन्होंने कहा कि दो लाख करोड़ से ज्यादा रुपया राशन बांटने में लगाया जा रहा है.
आकाश आनंद ने जनसभा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम कितनी सीट जीतेंगे यह तो जनता तय करेगी पर हम बहुत अच्छा प्रदर्शन देने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी के 80 के 80 सीट और 400 से पार जीतने के बयान पर आकाश आनंद ने कहा कि जिस तरीके से उनके काम है वह 400 क्या 800 भी बना लें तब भी उनका कोई हिसाब किताब नहीं है. कांग्रेस और सपा के साथ इंडिया गठबंधन के सवाल पर आकाश आनंद ने कहा कि कांग्रेस का खुद यहां पर कोई वजूद नहीं है और उनसे कोई गठबंधन करें या ना करें कोई फायदा नहीं है. वहीं सपा की रही बात सपा अपना काम कर रही है और जब लोग समाजवादी पार्टी के कामों की वैल्यू करेंगे तो उन्हें खुद पता चल जाएगा कि किसको वोट देना सही है या नहीं.
चंद्रशेखर आजाद के चुनाव लड़ने पर भी दी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर आकाश आनंद ने कहा कि हर मुख्यमंत्री अपनी कानूनी व्यवस्था बहुत अच्छी है बताता है पर जमीनी हकीकत आप सब देखते हैं. आप सब रिकॉर्डिंग करते हैं और आपसे अच्छा कौन बता पाएगा कितना बुरा हाल है. वहीं चंद्रशेखर आजाद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि बहुत सारे समाज से चुनाव लड़ रहे हैं और सबको हक है अपनी बात रखने का और अगर वह चुनाव लड़ रहे हैं तो कोई अच्छी चीज के लिए ही लड़ रहे हैं. परंतु हमें पता है कि हमारी बहन जी ने क्या काम किया है और हमारा पूरा भरोसा है कि समाज हमारे साथ खड़ा है. आकाश आनंद ने कहा कि इस चुनाव को हम अकेले लड़ रहे हैं और आने वाले चुनाव को भी हम अकेले लड़ेंगे क्योंकि यह हमारे लिए एक टेस्ट है और हम अपने लोगों को तैयार करें.
जांच एजेंसी के छापों पर भी दिया रिएक्शन
वहीं आकाश आनंद ने जांच एजेंसी के छापे के सवाल पर कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब वह जांच एजेंसी के द्वारा छापे डलवाती थी और अब भारतीय जनता पार्टी है. वह भी वही कर रही है यह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इनसे बेहतर उम्मीद नहीं कर सकते और यह उम्मीद कर सकते हैं कि हमारी जनता सही निर्णय लेगी और सही व्यक्ति को सत्ता में बैठने का काम करेगी.