Lok Sabha Election 2024: बिजनौर से नहीं इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे आकाश आनंद, बसपा सांसद ने समझाया पूरा गणित
UP Lok Sabha Chunav 2024: बिजनौर सीट पर साल 2019 के चुनाव में बसपा नेता मलूक नागर ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया था. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ बसपा, रालोद और सपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़े थे.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है. मायावती ने साफ कर दिया है कि वह इस चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी. हाल ही में मायावती ने अपने छोटे भाई के बेटे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. मायावती के इस एलान के बाद से माना जा रहा था कि आकाश आनंद खुद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिजनौर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि बिजनौर सीट इस समय बसपा के कब्जे में है, लेकिन अब खुद बसपा सांसद मलूक नागर ने इस बात को लेकर साफ कह दिया है बिजनौर से आकाश आनंद चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि बिजनौर सीट से हम ही चुनाव लड़ेंगे, आकाश आनंद नगीना सीट से चुनाव लड़ेंगे. बसपा सांसद ने कहा कि लोगों को लगता है कि जिस सीट पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव लड़ा और आकाश आनंद जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं वह सीट अब नगीना के नाम से जानी जाती है. उन्होंने कहा कि साल 2009 में नए परिसीमन पर बिजनौर नया लोकसभा बना, जिसमें मुजफ्फरनगर की दो विधानसभा सीट, बिजनौर की दो विधानसभा सीट और मेरठ की एक सीट आती है. जिस सीट पर पहले बसपा सुप्रीमो मायावती, रामविलास पासवान, मुंशीराम ने चुनाव लड़ा था वह रिजर्व सीट थी, लेकिन 2009 में परिसीमन के बाद वह नगीना के नाम से जानी जाती है. इस सीट पर दलित वोट बैंक है, इसलिए आकाश आनंद नगीना सीट से लड़ेंगे.
इसके साथ ही बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा बिजनौर सीट से हम ही चुनाव लड़ेंगे और तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरेंगे. बिजनौर सीट पर साल 2019 के चुनाव में बसपा नेता मलूक नागर ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया था. हालांकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी की जीत हुई थी और मलूक नागर तीसरे नंबर पर रहे थे.
क्या है नगीना सीट का गणित
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर नगीना सीट के गणित पर नजर डालें तो इस सीट पर भी बसपा का कब्जा है. इस सीट पर इस समय बसपा के गिरीश चंद्र सांसद हैं, जिन्होंने साल 2019 में बीजेपी उम्मीदवार यशवंत सिह को हराया है. वहीं साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और गिरीश चंद्र यादव तीसरे नंबर पर रहे थे. वहीं सपा ने इस सीट पर साल 2009 में जीत दर्ज की थी. इस दौरान सपा के यशवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. नगीना लोकसभा सीट के अंतर्गत बिजनौर जिले की पांच विधानसभा सीट आती हैं, जिसमें नजीबाबद, नगीना, धामपुर, नहटौर और नूरपूर शामिल हैं. हालांकि इन पांचों सीटों पर बसपा का एक भी विधायक नहीं है. जिसमें तीन सीटों पर सपा और दो सीटों पर बीजेपी का विधायक है.