Akash Anand Nagina Rally: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से अपने चुनावी दौरों का आगाज करते हुए बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि बीएसपी एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो धन्ना सेठों के पैसों से नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के पैसे से चलती है. देश की सभी राष्ट्रीय पार्टियों में बीएसपी सबसे बड़ी पार्टी है जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए एक रुपया भी चुनावी चंदे के तौर पर नहीं लिया.
वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक और युवाओं के गिरते कौशल और बेरोजगारी पर ILO की हाल में आई रिपोर्ट पर भी आकाश आनंद ने बयान दिया. हाल ही में पुलिस भर्ती के पेपर लीक होने की घटना पर गहरा दुख और आक्रोश प्रकट करते हुए बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने ना सिर्फ नाकाम रही है बल्कि पूरी तरह से लापरवाह भी बनी हुई है. जिस तरह से पुलिस भर्ती के पेपर लीक हुए हैं उससे साफ है कि यूपी की सरकार प्रशासन चलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है.
इसके साथ ही आकाश आनंद ने मोदी सरकार के मुफ्त राशन योजना पर भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया. बीएसपी नेता आकाश आनंद ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मिल रहे मुफ्त अनाज की स्कीम इस बात का सबूत है कि सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है. रोजगार नहीं दे पाने की वजह से सरकार मुफ्त राशन दे कर गरीबों के स्वाभिमान को खरीदना चाहती है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा जिले की बिजनौर और नगीना सुरक्षित सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.