UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और अब चुनावी रैली का दौर चल रहा है. लोकसभा चुनाव के बीच अब बड़ी-बड़ी चुनावी रैली हो रही हैं. सभी राजनीतिक दल अब अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में आज गुरुवार (11 अप्रैल) को बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद आगरा पहुंचे. आकाश आनंद ने आगरा के बिजली घर स्थित चक्की पाट पर जनसभा को संबोधित किया.


आकाश आनंद आगरा लोकसभा, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे थे. आकाश आनंद ने आते ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने मंच से बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव का वक्त आ गया है और आपको लोग गुमराह करने के लिए आपके पास आएंगे पर आपको गुमराह होने की जरूरत नहीं है. आपको किसी की भी बातों में नहीं आना है हमारी नेता बहन कुमारी मायावती हैं और हमारा चुनाव चिन्ह हाथी है. इसके अलावा हमें और किसी की तरफ नहीं देखना है.


वहीं आकाश आनंद ने बीजपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग तुम्हारे पास आएंगे तुमसे मीठी-मीठी बातें करेंगे. मुख्यमंत्री के भक्त आएंगे तुम्हें गुमराह करने की कोशिश करेंगे, तमाम तरह की बातें तुमसे कहेंगे कि हमने यह किया हमने वह किया पर इनकी बातों में नहीं आना है. यह लोग एकदम खुलेआम कहते हैं कि हम बुलडोजर वाली सरकार हैं. साथियों आप बताओ क्या किसी के घर को उजाड़ना सही है, यह सरकार घरों को बुलडोजर से उजाड़ रही है. सरकार ने हमें पढ़ने लिखने नहीं दिया, हमें अपने इतिहास से दूर रखा. जब रोजगार मांगते है तो हमे पांच किलो राशन दिया जाता है, 6 हजार रुपये का राशन देकर ये हमारे रोजगार के 2.5 लाख रुपये खा रहे हैं. तो अब हमे राशन नहीं रोजगार चाहिए, ये गुजरात मॉडल अब नहीं चलने वाला है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि डिजिटल इंडिया बन रहा है और किसी भी सरकारी स्कूल में कंप्यूटर नही है तो केसा डिजिटल इंडिया है.


आकाश आनंद ने कहा कि इक्लेट्रोल बॉन्ड पर पिछले 6 साल में 25 दलों का नाम निकलकर आया है. बीजेपी, कांग्रेस, सपा सभी का नाम निकल आया है पर बसपा नाम नहीं निकला क्योंकि ये लोग धन्ना सेठ के चंदे पर पार्टी चलाते है और बसपा कार्यकर्ता के ऊपर पार्टी चलती है. आकाश आनंद ने मंच से बोलते हुए कहा कि चुनाव में आपको सावधान रहना होगा क्योंकि चुनाव में बहरूपिया आपको गुमराह करेंगे, पर आपको इन्हें पहचाना होगा.


वहीं बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा कि एक भईया है जो साइकिल पर लाल टोपी लगाकर आएंगे. आपसे मीठे-मीठे वादे करेंगे पर आपको गुमराह नहीं होना है. उनकी साइकिल को पंचर करके वापस भेज देना है. अब आप लोगों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है, बल्कि बसपा के साथ जुड़ना है. हम किसी का राशन लेने के लिए नहीं हैं बल्कि हमें रोजगार चाहिए. हमारे रोजगार और शिक्षा का मजाक बना दिया है. जबकि आपकी बहन मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए पूरे प्रदेश के लिए बहुत सारे काम किया कानून व्यवस्था बहुत अच्छी थी प्रशासन बहुत अच्छा चलता था लेकिन आज क्या आप लोग सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री सीना चौड़ा कर कर कहते हैं कि प्रदेश का बच्चा-बच्चा सुरक्षित है. मैं आपसे पूछना चाहता हूं क्या आप सुरक्षित हैं, आपको भूखा मारा जा रहा है तो यह कैसी सुरक्षा है. अब चुनाव का समय है यह आपको फिर से बताने आएंगे पर आपको किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है हम और हमारी पार्टी आपके साथ खड़े हैं.


Watch: सीएम योगी के बाद अब मुख्यमंत्री धामी का हाथ पकड़ पीएम मोदी ने दिखाया सही रास्ता, वीडियो वायरल