UP Politics: अफजाल अंसारी ने मुंबई में सीएम योगी के रोड शो पर कसा तंज, 2024 में बीजेपी को लेकर किया ये दावा
CM Yogi Road Show: बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि सीएम योगी ने मुंबई में रोड शो किया है. पता नहीं उसका मकसद क्या था. वो तो हमेशा दावा करते हैं कि पूरी दुनिया भारत की ओर आकर्षित हो रही है.
Afzal Ansari on CM Yogi Adityanath: गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने मुंबई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के रोड शो (Road Show पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी का मुंबई (Mumbai) में रोड शो हुआ है, जो मुंबई फिल्म जगत के लिए पहचानी जाती है, वहां तो हमेशा ही रोड शो होता रहता है, लेकिन पता नहीं ये रोड शो किस मकसद से हैं. सीएम योगी वहां के कारोबारियों को यूपी में आमंत्रित करने की बात कहते हैं जबकि हमारे देश के और प्रदेश के मुखिया कह रहे हैं कि पूरी दुनिया भारत (India) की तरफ आकर्षित हो रही है.
बसपा सांसद ने कहा कि हमें तो ये समझ में नहीं आता क्योंकि धरातल पर सच्चाई अलग है. फोर्ड एक कंपनी थी जो हिंदुस्तान से अपना बोरिया बिस्तर बांध कर भाग गई. मैं भाग जाने वालों का इतिहास देख रहा हूं, अगर आने वाला कोई हो तो वो भी बता दीजिए.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दावा
अफजाल अंसारी ने इस दौरान बुलडोजर को लेकर भी बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि गाजीपुर ने बुलडोजर का जवाब विधानसभा के चुनाव में दिया है, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले सबसे ज्यादा बुलडोजर गाजीपुर में ही चलाया गया, लेकिन गाजीपुर की जनता ने चुनाव में बुलडोजर को शांत कर दिया. यहां के सभी विधानसभा सीटों से भाजपा गायब हो गई. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि 2024 में यहां के अगल-बगल चंदौली, बनारस, आजमगढ़, मऊ, भदोही, सोनभद्र, बलिया, सलेमपुर की सीट अगर वो बचा ले तो बढ़िया है.
एक चुनाव लड़ने का हौसला बाकी
इस दौरान अफजाल अंसारी से बसपा के सभी कार्यक्रमों में सपा के विधायक और कार्यकर्ताओं के आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आपको जो दर्द हो रहा है वह नहीं होनी चाहिए. मैं 2019 का चुनाव गठबंधन के तौर पर लड़ा था, जिसमें सपा और बसपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने हमारा साथ दिया. मैं आज भी बसपा का सांसद हूं और इसकी चिंता में कई लोग मरे जा रहे हैं, यदि जनता का इच्छा हुई तो 2024 का चुनाव लड़ूंगा और यदि जनता कहेगी तो मैं रिटायर भी हो जाऊंगा. उन्होंने कहा कि अगर जनता इजाजत दे तो एक चुनाव लड़ने का भी हौसला है.
यह भी पढ़ें:-UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का कार्यकर्ताओं को ऑफर, '10 रुपये में सदस्यता लेकर पाएं 3 साल सुरक्षा की गारंटी'