राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पहली बार बोले BSP सांसद श्याम सिंह यादव, पूछा- क्या मैंने गुनाह कर दिया?
Shyam Singh Yadav News: सांसद श्याम सिंह यादव ने इससे पहले बसपा के इंडिया अलायंस में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि मेरी राय है कि बसपा को भी इंडिया में शामिल होना चाहिए.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीतिक हलचल तेज है. पार्टियों के गठबंधन करने और नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी चल रहा है. ऐसे में बसपा के एक बड़े सांसद को लेकर भी अटकलें तेज हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव चुनाव से पहले मायावती को झटका दे कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी.
सांसद श्याम सिंह यादव ने राहुल गांधी से मिलने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से काफी पहले से जान पहचान है. ये पहली मुलाकात नहीं है, हम बीस से ज्यादा बार मिल चुके हैं. हां ये बात है कि जब बीस बार मिला तो कैमरे के सामने नहीं मिला इसलिए कोई चर्चा नहीं हुई. अब इस बार कैमरे के सामने मुलाकात हो गई. वो संसद से ही मुझे अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने घर ले गए. हम दोनों ने सामान्य मुद्दों पर चर्चा की. क्या मैंने गुनाह कर दिया.
श्याम सिंह यादव ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि अब तो वक्त ऐसा आएगा कि एक दूसरे से मिलना, साथ में खाना-पीना भी गुनाह हो गया है. पार्टियों में इतना डिवीजन हो गया है. पहले ऐसा नहीं होता था. एक पार्टी का नेता दूसरी पार्टी के नेता के साथ बैठे तो तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगते हैं. सत्ताधारी पार्टी ने इस तरह का माहौल बना दिया है. राहुल गांधी से सामान्य मुलाकात थी. कोई पार्टी बदलने को लेकर बात नहीं की.
बसपा के गठबंधन में जाने पर क्या बोले?
श्याम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा के एनडीए या इंडिया गठबंधन में जाने को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बसपा को किसी गठबंधन में जाना है या नहीं ये बसपा सुप्रीमो मायावती तय करेंगी. उन्होंने आकाश आनंद को मायावती की ओर से उत्तराधिकारी घोषित करने के फैसला का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-