BSP MP On INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. सभी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं, बैठकों का दौर चल रहा है. मंगलवार को भी दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया की अहम बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज शामिल हुए. इस बीच इंडिया अलायंस में शामिल होने को लेकर बीएसपी सांसद ने बड़ा बयान दिया है.


बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं बहुत स्पष्ट रूप से कहूंगा कि मेरी पार्टी को भी इंडिया अलायंस में शामिल होना चाहिए. यह मेरी निजी राय है. लेकिन बसपा सुप्रीमो जो सोचेगी वही करेंगी, हम उनके फैसले से बंधे हैं. 


"बसपा को इंडिया गठबंधन का हिस्सा होना चाहिए"


श्याम सिंह यादव ने आगे कहा कि यह मेरी निजी राय है कि बसपा को इंडिया गठबंधन का हिस्सा होना चाहिए. इसमें कोई संदेह नहीं है अगर सभी पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ें तो हम (उत्तर प्रदेश में) अच्छी टक्कर दे पाएंगे. बता दें कि, बसपा सुप्रीमो मायावती पहले ही साफ कर चुकी हैं वे लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया किसी में शामिल नहीं होंगी. बीसएपी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. 






सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा


मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने बैठक में ये फैसला किया गया कि जनवरी, 2024 के दूसरे सप्ताह तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना है. इस बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला चुनाव में जीत के बाद होगा.


हालांकि, एमडीएमके नेता वायको ने कहा कि बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में दलित चेहरे के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया. बैठक में कुल 28 दलों के नेता शामिल हुए. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: PM मोदी ने दिया था चुनाव लड़ने का ऑफर, बनारस की चंदा देवी ने बताया और क्या बात हुई