Lok Sabha Electon 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं अकेले दम पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रही बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने चुनाव में बेहतर फरफॉर्मेंस के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू दिया है. आगामी चुनाव में बसपा ज्यादातर पार्टी के बड़े चेहरों, पूर्व सांसद और विधायकों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी बसपा उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने में जुटी है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. बसपा अलग-अलग मंडलों की लगातार कर बैठकें कर रही हैं, बैठक में उन वजहों को जानने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते पार्टी को पिछले चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. बसपा मंडलवार हो रही बैठकों में हार की वजह जानने के साथ-साथ उम्मीदवारों के चयन पर भी मंथन कर रही है. मायावती ने पिछले चार चुनावों की ट्रेंड रिपोर्ट मांगी है.
पूर्व सांसदों, विधायकों पर दांव लगा सकती है बीएसपी
मायावती ने पार्टी की ओर से सभी मंडल प्रभारियों को ऐसे प्रत्याशियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया गया है जो पार्टी के प्रति लंबे समय से वफादार हैं और लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं. ऐसे उम्मीदवारों पर पार्टी दांव लगा सकती है. उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर हो इसका फैसला प्रभारियों की रिपोर्ट पर ही होगा.
बसपा की तैयारी है कि वो क्षेत्र में सक्रिय व जातीय समीकरण के हिसाब से फिट बैठने वालों को ज्यादा तरजीह दे, जिसकी उस क्षेत्र में अच्छी पकड़ भी हो, इसके लिए पार्टी अपने पूर्व सांसदों और विधायकों पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में लोकसभा की अधिकतर सीटों पर पूर्व सांसदों और विधायकों को टिकट दिया जा सकता है.
दूसरे दलों के से भी संपर्क
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया है कि इस बार वो अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रत्याशियों के नाम पर मंथन के साथ-साथ बसपा दूसरे दलों से भी बातचीत कर रही है. हालांकि अभी तक कहीं बात नहीं बन पाई है.