Lok Sabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती के ब्राह्मण कार्ड से बीजेपी-सपा की बढ़ेगी टेंशन? जानें पूरा प्लान
Akbarpur Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं बसपा ने यूपी की कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का भी एलान कर दिया है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा एक-एक करके अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर रही है. इसी क्रम में बसपा ने अकबरपुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. इसकी घोषणा कानपुर में बसपा के कानपुर मंडल के प्रभारी नौशाद अली ने की है. बसपा ने इस बार अकबरपुर लोकसभा सीट पर ब्राह्मण कैंडिडेट राजेश द्विवेदी को टिकट दिया है.
बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए बसपा अकेले ही चुनाव लड़ने की रणनीति के चलते अलग ही खिचड़ी पका रही है. बसपा ने अकबरपुर लोकसभा सीट पर ब्राह्मण कैंडिडेट राजेश द्विवेदी को टिकट देकर इस सीट पर ताल ठोक दी है. राजेश द्विवेदी मुख्य रूप से कानपुर के रहने वाले हैं और बसपा में लंबे समय से जुड़े हैं. परिसीमन के बाद वजूद में आई अकबरपुर लोकसभा सीट पर 2004 में जब ये बिल्हौर लोकसभा के नाम से जानी जाती थी.
बसपा इस सीट पर ब्राह्मण प्रत्याशी को उतार कर कई समीकरण खराब कर सकती है, क्योंकि बसपा को अपना वोट तो मिलना है लेकिन ब्राह्मण प्रत्याशी यहां से ब्राह्मण वोट, मुस्लिम और सामान्य वोटों में भी सेंध लगाएगा. अकबरपुर लोकसभा सीट पर मायावती के इस दांव से सपा-बीजेपी की भी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. इस सीट पर सपा ने अपने राजाराम पाल को इस सीट से उतरा है तो वहीं बीजेपी ने अपने वर्तमान सांसद देवेंद्र सिंह पर दोबारा विश्वास करते हुए फिर से उन्हें टिकट दिया है.
अकबरपुर लोकसभा सीट का गणित
अकबरपुर लोकसभा सीट के अगर समीकरण की बात करें तो इस लोकसभा में पांच विधानसभा आती हैं, जिसमें कानपुर नगर की 5 और कानपुर देहात की एक विधानसभा सीट शामिल है. साल 2009 के बाद परसीमन में आई इस सीट पर पहले चुनाव में कांग्रेस के राजा राम पाल ने जीत दर्ज की थी, इसके बाद पिछले दो चुनावों से इस सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह जीतते आ रहे हैं. इस सीट पर भले ही बीजेपी ने जीत दर्ज नहीं की हो लेकिन पार्टी दूसरे नंबर पर रही है. अब देखना ये है कि मायावती का यह ब्राह्मण कार्ड बसपा को जीत दिला पाएगा या नहीं.