UP News: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal) ने बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे दल बसपा की नकल करते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा की तैयारियां पूरी है और बीएसपी 2007 के फार्मूले पर चुनाव लड़ेगी उसका किसी से गठबंधन नहीं होगा. दरअसल, विश्वनाथ पाल संभल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे थे.
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सिंह ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर बसपा की रणनीति पर कहा कि बसपा की बहुत मजबूत तैयारी है. निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट देने की तैयारी में है. ऐसे में क्या बीजेपी की मुस्लिमों में घुसने की तैयारी है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या यह कोई नई चीज है मुस्लिम क्या इस देश में नहीं रहता है, क्या उसका हक अधिकार नहीं है. अगर बीजेपी कर रही है तो यह कोई नई बात नहीं है.
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी निकाय चुनाव को लेकर स्थापना दिवस मना रही है, इस सवाल पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी क्या कर रही है यह उनसे पूछिए बहुजन समाज पार्टी गांव चलो अभियान के तहत बूथ स्तर पर, सेक्टर स्तर पर बैठक कर रही है जिनकी तैयारी नहीं थी, वह किसी ना किसी बहाने बाहर चले गए थे. उन्होंने कहा कि अगर ठीक तरह से पहले ही पिछड़ों का आरक्षण लागू कर देते तो किसी को कोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ती और ना कोर्ट का निर्णय आता और ना बीजेपी को इतना लंबा नाटक करना पड़ता.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सब बीजेपी की सोची समझी साजिश थी. पिछड़ों के साथ बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, उनकी जो कमेटी बनी थी उसमें बीजेपी ने बहुत बड़ी बेईमानी की है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि हमारी बहुत जबरदस्त तैयारी है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर साफ कहा है कि किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा, इस पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि आज हमारा गठबंधन हो गया है मुस्लिम समाज का पिछड़ों का, एससी एसटी समाज का, ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य समाज का ,तमाम जनमानस का गठबंधन एक भाईचारा बहुजन समाज पार्टी के साथ बन गया है. दूसरे दलों के पास कुछ बचेगा ही नहीं तो फिर हमें गठबंधन करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर कहा कि राहुल गांधी हो या भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस हो और यह लोग क्या करते हैं जब अपने ऊपर होता है तो लोकतंत्र की हत्या होती है यही कांग्रेस के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों को तोड़कर राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या की थी. तब उन्हें दिखाई नहीं पड़ा और दो दो बार इन्होंने ऐसा किया है, लेकिन आज इनकी जो सदस्यता समाप्त हुई है यह नहीं होना चाहिए था, किसी के साथ नहीं होना चाहिए लेकिन यह दोनों पार्टियां जनता के हित के जो काम है उसको जनता का दिमाग उधर ना जाए इसके लिए इस तरह के काम कर रहे है.
यह भी पढ़ें:-