UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा बड़ा दांव खेलने वाली है. बीएसपी इस बार डिजिटल तरीके से मतदाओं से संपर्क साधने की तैयारी में है. 15 जनवरी को BSP का 2.O वर्जन लांच होने जा रहा है. बीएसपी की वेबसाइट और एक हाइएंड एप जिसके जरिए बूथ लेवल से लेकर टॉप लेवल तक की कनेक्टिविटी रहेगी.  


इस ऐप में वोटर्स का जियोग्राफ़िकल डिवीज़न होगा. उसी के आधार पर हर बूथ के पन्ना प्रमुख तय होंगे. हर बूथ पर एक ऐक्टिव टीम होगी जो इस ऐप के ज़रिये बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व के सीधे संपर्क में होगी.बीएसपी की टॉप लीडरशिप इस ऐप में जिस भी ज्योग्राफिकल इलाक़े पर क्लिक करेगी, वहाँ के पन्ना प्रमुख का पूरा प्रोफाइल, कांटैक्ट और बूथ टीम का कांटैक्ट सामने आ जाएगा. इसके ज़रिये टॉप लेवल का बूथ लेवल से सीधे संपर्क होगा. बीच में कोई भी अवरोध नहीं रहेगा.


कार्यकर्ताओं से होगा सीधा संवाद
ऐप के जरिये बूथ लेवल से टॉप लेवल तक सीधा फीडबैक दिया जा सकेगा. इसमें जन संवाद के ज़रिये आम जनता के डायरेक्ट फीडबैक का ऑप्शन भी होगा. पार्टी की सभी महत्वपूर्ण इवेंट्स का ब्योरा और कार्यक्रम भी यहाँ उपलब्ध होगा. पार्टी के प्रेरक महापुरुषों के विचार भी इसमें शामिल होंगे. इस ऐप में अभी कभी इनोवेटिव फ़ीचर्स जोड़े जाएँगे. ये इसकी पहली और प्रारंभिक तस्वीर है.


लोकसभा चुनाव से पहले BSP में नवाचार
बीएसपी उत्तराधिकारी आकाश आनंद की अगुवाई में पार्टी नया शेप ले रही है, पार्टी के टर्न अराउंड पर तेजी से काम जारी है. साथ ही बीएसपी के नए प्रवक्ताओं की एक टीम तैयार करने पर भी काम चल रहा है जो पार्टी का पक्ष आधिकारिक तौर पर अलग अलग मीडिया प्लेटफार्म्स पर रखेंगे.  नई बीएसपी (BSP 2.O) में नए तरीके से मनाया जाएगा बहन जी जन्मदिन. कार्यकर्ता घर घर बांटेंगे बहन जी मॉडल ऑफ गर्वनेंस की बुकलेट. जनता को बहन जी के शासनकाल के आदर्श मॉडल की याद दिलाई जाएगी. मायावती ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध वे अपने घरों पर ही बहन जी का जन्मदिन मनाएं.


ये भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह, पैदल यात्रा पर निकली रामभक्तों की टोली