Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के सियासी घमासान के बीच बागी नेताओं का तेवर भी देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी की तरफ से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर सपा नेता वीरेंद्र सिंह को चंदौली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के डॉ महेंद्र नाथ पांडे चंदौली लोकसभा सीट पर फिर से ताल ठोक रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी खेमे में क्षेत्रीय नेताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है. चंदौली लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और पूर्व विधायक रहे रामकिशुन यादव ने ही सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. हालांकि इस मामले में जब एबीपी लाइव ने सपा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, रामकिशुन यादव हमारे बड़े भाई हैं और हम उनका साथ लेकर ही चुनावी मैदान में होंगे.
चंदौली लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रामकिशुन यादव ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि निश्चित ही लोकसभा चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव माना जाता है और इसमें स्थानीय नेताओं की बड़ी भूमिका होती है. मुझे लगता है कि चंदौली लोकसभा सीट पर क्षेत्रीय नेताओं को तवज्जो मिलना चाहिए था. समाजवादी पार्टी शुरू से ही समाजवादी विचारधारा पर चलने वाली पार्टी रही है लेकिन यह स्पष्ट है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के समय में बहुत अंतर आ चुका है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में नेताओं की छवि बहुत मायने रखती है. खासतौर पर चंदौली जैसे बड़े लोकसभा सीट पर और मुझे लगता है कि यहां कई ऐसे स्थानीय नेता हैं जिन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी. हमने इसको लेकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भी सुझाव दिया है. हम अभी भी इस उम्मीद में है कि पार्टी प्रमुख द्वारा हमारे सुझाव पर जरूर विचार किया जाएगा. इसके अलावा आजमगढ़ सीट पर भी निरहुआ की दावेदारी पर तंज कसते हुए कहा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ डर चुके हैं. इस बार सपा नेता धर्मेंद्र यादव की वहां पर जीत होगी.
बड़े भाई के साथ ही चुनाव मैदान में होंगे- सपा प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता की नाराजगी को लेकर जब सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह से एबीपी लाइव ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, रामकिशुन यादव जी हमारे बड़े भाई हैं. इस चुनाव में हम उनके साथ ही मैदान में होंगे और हमें पूरा भरोसा है कि हमको उनका साथ जरूर मिलेगा. जाहिर तौर पर चुनाव में टिकट को लेकर नाराजगी सामने आती है लेकिन हम उनका साथ लेकर ही चुनाव मैदान में होंगे और वह हमारे साथ होंगे. इसके अलावा चुनावी रणनीति को लेकर भी कहा कि हमारे पास पर्याप्त समय है. हम चंदौली की जनता से स्थानीय मुद्दों को लेकर लगातार मिल रहे हैं. हम अपने संगठन और कार्यकर्ताओं को लेकर बैठक में तैयार हुई जनहित के मुद्दों को लेकर ही चुनावी मैदान में है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Jail News: नोएडा जेल में एल्विश यादव की पहली रात, बैरक में बेचैन, खाया हल्का खाना, अब यहां होगा शिफ्ट