Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का खेल बिगाड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद! जल्द करेंगे बड़ा एलान, मंथन जारी
UP News: नगीना सीट पर चुनाव अब खास बनता जा रहा है. चर्चा थी कि आसपा को गठबंधन में शामिल कर चंद्रशेखर को नगीना सीट दे दिया जाएगा. सपा से बात नहीं बनने पर आसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है.
Lok Sabha Election 2024: आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की घेराबंदी का जो प्लान बनाया है. नगीना सीट आसपा को देने की बात चल रही थी. लेकिन नगीना सीट से सपा के मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाए जाने पर यह मामला उठा. उसके तहत पश्चिमी यूपी से पूरब तक उन दर्जन भर सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी है, जहां सपा मजबूत स्थिति में होगी. यानि अखिलेश यादव से सियासत के मैदान में चंद्रशेखर आजाद दो-दो हाथ करने को तैयार बैठे हैं. सपा प्रत्याशी की जीत में रोड़ा अटकाने को चंद्रशेखर कई बड़े दाव चलेंगे और इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव का सियासी खेल बिगाड़ने की तैयारी कर ली है. अखिलेश यादव से बदला लेने और सबक सिखाने के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने यूपी की दर्जनभर सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर ली है. अखिलेश यादव को शिकस्त देने और घेराबंदी के लिए चंद्रशेखर आजाद हर दाव चलेंगे. इस दाव से अखिलेश ही नहीं बल्कि उन प्रत्याशियों की भी टेंशन बढ़ेगी जिनके सामने आसपा के प्रत्याशी ताल ठोकेंगे.
स्टेट होल्डर्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक
आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने नगीना में आज अपने स्टेट होल्डर्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, हरियाणा सहित कई प्रदेशों के पार्टी मुखिया पहुंचेंगे. सभी के साथ मिलकर चंद्रशेखर यूपी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे और किस किस सीट पर प्रत्याशी उतारना है उस पर भी मंथन होगा. जल्द ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जिन लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतारेंगे वहां वहां बड़ी रैलियां भी करेंगे. इन रैलियों में जहां सरकार की घेराबंदी होगी, वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव भी निशाने पर रहेंगे. अखिलेश यादव को घेरने का कोई मौका चंद्रशेखर छोड़ना नहीं चाहते हैं.
नगीना सीट से शुरू हुआ है संग्राम
चंद्रशेखर आजाद और अखिलेश यादव के बीच सियासी संग्राम की वजह पश्चिमी यूपी की नगीना लोकसभा सीट बनी है. चर्चा थी कि अखिलेश यादव चंद्रशेखर आजाद को गठबंधन में शामिल कर नगीना सीट उनके लिए छोड़ देंगे, लेकिन आखिर तक ये सिर्फ चर्चा ही बनी रही. अखिलेश ने जैसे ही नगीना लोकसभा सीट पर मनोज कुमार को प्रत्याशी घोषित कर चंद्रशेखर के साथ खेला किया वैसे ही चंद्रशेखर आजाद ने भी अखिलेश यादव से बदला लेने की ठान ली.