Lok Sabha Eelection 2024: नगीना लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी (आसपा) अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद 21 मार्च को नामांकन करने जा रहे हैं. इसको लेकर भीम आर्मी और आसपा के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. लोगों को मैसेज भी कल से शुरू कर दिए जाएंगे कि चंद्रशेखर आजाद नॉमिनेशन फाइल करने जा रहें हैं.


नगीना लोकसभा सीट के लिए बिजनौर कलेक्ट्रेट में ही नामांकन होंगे. आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद बिजनौर कलेक्ट्रेट में 21 मार्च यानि गुरुवार को नामांकन करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. आसपा का एक धड़ा चाहता है कि पूरे लाव लश्कर के साथ नॉमिनेशन किया जाए. जहां तक भी परमिशन हो वहां तक पूरा काफिला जाए, जबकि एक धड़ा चाहता है कि सादगी से नामांकन किया जाए. हालांकि आखिरी फैसला चंद्रशेखर पर ही छोड़ा गया है. बता दें कि नगीना लोकसभा सीट पर पहले ही चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण में सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, रामपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, पीलीभीत में मतदान होना है.


चंद्रशेखर आजाद ने काफी पहले ही कर दिया चुनाव लड़ने का एलान
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने पहले ही एलान कर दिया था कि किसी से गठबंधन हो या न वो चुनाव जरूर लड़ेंगे. तस्वीर तभी से लगभग साफ थी कि चंद्रशेखर आजाद नगीना से चुनाव लडेंगे. लगातार उनका नगीना में आना जाना भी इस बात की गवाही दे रहा था. कई बार वो नगीना में रात में रुके भी और रात में ही कई जगह बैठके भी की थी.


चंद्रशेखर आजाद को नगीना से चुनाव लड़ाने के लिए भीम आर्मी की टीम और आसपा की टीम पिछले एक साल से तैयारी कर रही है. 10 हजार से ज्यादा वॉल पेंटिंग भी कराई गई. लोगों से संपर्क भी किया जा रहा है. हर गांव और हर गली का मोबाइल डांटा भी तैयार है और सोशल मीडिया की टीम भी नगीना लोकसभा चुनाव आते आते हर गांव और गली में भीम आर्मी की टीम तीन से चार बार दौरा भी कर चुकी है.


'जनता चाहती है चुनाव लडूं, तो लड़ रहा हूं'
आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का कहना आई कि 21 मार्च को नामांकन दाखिल करूंगा. नगीना की जनता ने जो प्यार और विश्वास दिया है उससे मेरे साथ एक बड़ी ताकत खड़ी हुई है. जनता चाहती है मैं चुनाव लडूं इसलिए लड़ रहा हूं और जीतूंगा भी, क्योंकि नगीना बदलाव चाह रहा है और नगीना की जनता का प्यार मेरे साथ है.


ये भी पढ़ें: Atala Violence Case: अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप को जमानत, 21 महीने बाद जेल से आएगा बाहर