UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर भारतीय जतना पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के नामांकम में मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'कांग्रेस का कोई प्रत्याशी यहां नहीं आ रहा है...मुझे मालूम पड़ा है बड़ी संख्या में यहां यदुवंशी भी रहते हैं. मैं सभी यदुवंशियों से कहना चाहता हूं आप सब भाग्यशाली हो, 5 हजार साल पहले भी भगवान कृष्ण ने धर्म के लिए पूरा जीवन कुर्बान किया था. पूरे जीवन धर्म की लड़ाई लड़ी. आज हमारे सामने पुनः वो समय आया है. जब भगवान राम का आनंद आया है.'
इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 'आपने हम सबकी शोभा बढ़ाई है और अब आप अपना आर्शीवाद दें...अमेठी से ऐसा बिगुल बजे की इसकी गुंजन पूरे विश्व में हो, अमेठी फिर तैयार है कि अबकी बार फिर मोदी की सरकार.'
मामांकन से पहले स्मृति ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि 'सेवा के नए संकल्प के साथ...प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित, भाजपा की प्रत्याशी के नाते अमेठी की सेवा में आज मैंने अपना नामांकन भरा है...यह वो क्षेत्र है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने जयघोष किया था कि हम क्षेत्र में बदलाव की दृष्टि से अपना प्रत्याशी दे रहे हैं.मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने पुन: मुझे अमेठी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया.'
इसके बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा.
ना
नामांकन से पहले केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी इस दौरान मौजूद रहे.