Uttarakhand: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए सीएम पुष्कर धामी, 2024 के मास्टर प्लान पर मंथन
Dehradun News: सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिए गए निर्देशों के बाद पार्टी संगठन को कैसे काम करना है और जनता से संवाद करना है इस पर चर्चा होगी.
![Uttarakhand: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए सीएम पुष्कर धामी, 2024 के मास्टर प्लान पर मंथन lok sabha election 2024 CM Pushkar Dhami participated in BJP State Working Committee meeting ann Uttarakhand: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए सीएम पुष्कर धामी, 2024 के मास्टर प्लान पर मंथन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/55c42a9bfd4fad3a4b9582a7ef64c2b01675063390162275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand BJP State Working Committee Meeting: देहरादून (Dehradun) में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति (BJP State Working Committee) की बैठक के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति में राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं को कैसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है उसका रोडमैप तैयार किया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की रीति और नीति को जनता तक पहुंचाना है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिए गए निर्देशों के बाद पार्टी संगठन को कैसे काम करना है और कार्यकर्ताओं को कैसे जनता तक सीधे संवाद करना है उसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी और पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी. इस दौरान सीएम धामी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जम्मू कश्मीर में आज जो माहौल है वो केंद्र सरकार की मोदी सरकार की वजह से ही है. उन्होंने कहा कि आज वहां पर सुरक्षा भी है और अमन चैन भी है. वहां से धारा 370 को हटाकर 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का नारा केंद्र की मोदी सरकार ने ही दिया है.
नगर निगम और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति
बीजेपी कार्यसमिति में धामी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और पार्टी की कार्य समिति के सदस्य व कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर विकास का काम कर रही है. इसके चलते कार्यसमिति में सभी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी और बताया जाएगा. केंद्रीय कार्यकारिणी के बाद राज्यों की कार्यसमिति की बैठक होती है और कार्यसमिति में सरकार के मंत्रियों के कामकाज की भी समीक्षा की जाती है. समीक्षा के साथ आगामी क्या कार्यक्रम पार्टी संगठन के रहने हैं उसकी भी जानकारी और समय तय किया जाता है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नगर निगम के चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनावों की भी तैयारियां की रणनीतियों को लेकर भी कार्यसमिति में समीक्षा की जाएगी और कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया जाएगा कि पार्टी को कैसे और मजबूत करना है.
ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ से मिले क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, यूपी के मुख्यमंत्री ने खास अंदाज में दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)