Lok Sabha Election: कुमाऊं के रामनगर में BJP समर्थित जिला पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय सम्मेलन, लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति
Mission 2024: जीत का परचम लहराने के लिए दो दिवसीय सम्मेलन में वरिष्ठ पदाधिकारी जोश भरेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिला पंचायत सदस्यों के सम्मेलन में शिरकत करने 6 अगस्त को पहुंचेंगे.
Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी (BJP) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. कुमाऊं (Kumaon) के रामनगर विधानसभा में बीजेपी का दो दिवसीय सम्मेलन होने जा रहा है. 5 और 6 अगस्त को आयोजित सम्मेलन में बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य और कार्यकर्ता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जिला पंचायत सदस्यों को संबोधित करेंगे. दो दिवसीय सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनेगी. जिला पंचायत सदस्यों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. उत्तराखंड में बीजेपी के पांच लोकसभा सांसद हैं. पांच लोकसभा सीटों पर बीजेपी एक बार फिर कमल खिलाना चाहती है.
बीजेपी का रामनगर में दो दिवसीय सम्मेलन
जीत का परचम लहराने के लिए दो दिवसीय सम्मेलन में वरिष्ठ पदाधिकारी जोश भरेंगे. मुख्यमंत्री धामी जिला पंचायत सदस्यों से बातचीत करेंगे. 6 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री धामी जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात कर कर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा भी करेंगे. दो दिवसीय बैठक में प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों में जीत का मंत्र देंगे. कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर शुरू होने वाला है.
लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
बता दें कि 30 जुलाई (रविवार) को देहरादून में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी. कोर ग्रुप की बैठक में चार महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. पार्टी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अमृत कलश यात्रा निकालेगी. 'मेरी माटी, मेरा देश' के तहत कई कार्यक्रम किए जाने की भी तैयारी है. महेंद्र भट्ट ने बताया था कि प्रदेश में अटल चौपाल के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जन मानस तक पहुंचाया जाएगा. दलित समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए एससी-एसटी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने की थी.