UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच मुजफ्फरनगर में आयोजित 'प्रबुद्धजन सम्मेलन' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने मंच से बोलते हुए कहा I.N.D.I.A गठबंधन के लोगों के लिये परिवार पहले हैं. वहीं सीएम योगी ने कहा कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा से अब कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है. राम मंदिर का निर्माण सपा, बसपा और कांग्रेस नहीं कर सकती थी. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी को तीसरा कार्यकाल देना है और संजीव बालियान को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.


वहीं सीएम योगी ने कहा कि किसानों को सोलर पैनल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. बेहतर कनेक्टिविटी की जा रही है, सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है और इसीलिए पीएम मोदी के आने के बाद पूरे देश के अंदर हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. क्या वे रामलला को स्थापित कर सकते थे, उन्होंने आस्था के साथ खिलवाड़ किया, उन्होंने बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगवाई, लेकिन आज एक नए माहौल में हम आगे बढ़ रहे हैं. 


सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी गरीब की बात करते हैं, मोदी की गांरटी मतलब 12 करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि का राशन मिल रहा है. पश्चिमी उतर प्रदेश में खतरनाक माहौल था डर का माहौल था लोग आने से डरते थे. 500 साल के बाद आपको आस्था को सम्मान मिला, अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है. आपका वोट सही पार्टी के हाथ में जाता है तो उसके अलग परिणाम है. एक तरफ परिवार की बात होती है एक तरफ नेशन की बात होती है, 10 करोड़ गरीबों को उज्जवला योजना में फ्री गैस कनेव्शन मिल रहा है.


सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प पर विकसित भारत विकसित भारत के लिए उत्तर प्रदेश विकसित होगा और उत्तर प्रदेश को अगर विकसित करना है तो मुजफ्फरनगर तो विकसित होगा ही होगा. विकास और सुरक्षा अब हमारी जिम्मेदारी है.