UP Lok Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत से आतंकवाद और भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है. जबकि कांग्रेस और सपा के शासन में सुबह की शुरुआत घोटाले से होती थी और शाम होते-होते कहीं न कहीं आतंकी विस्फोट हो जाता था. आज तो पटाखा भी कहीं फट जाए, तो पाकिस्तान सफाई देते फिरता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं है. यह नया भारत है. जो किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ता भी नहीं है. 


सीएम योगी शुक्रवार शाम पिपराइच में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने दोनों के कार्यकाल के साथ को कटघरे में खड़ा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश का नाम और मान दुनिया में बढ़ाने वाली मोदी सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और सपा का अनर्थकारी गठबंधन. इन दोनों के बीच जब भी गठबंधन हुआ तो अनर्थ ही हुआ है. जब केंद्र में कांग्रेस और यूपी में सपा की सरकार थी, तो अयोध्या में आतंकी हमला हुआ, वाराणसी में आतंकी हमला हुआ. इनके शासन में रामभक्तों पर गोलियां चलती थीं. हर तरफ अराजकता का तांडव था. 


कांग्रेस और सपा के घोषणा पत्रों पर बोला हमला
सीएम ने कांग्रेस और सपा के चुनावी घोषणा पत्रों पर भी करारा हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि अब यह अनर्थकारी गठबंधन अपने घोषणा पत्र में कह रहा है कि अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग का आरक्षण मुसलमानों में बांट देंगे. यह गठबंधन भारत में पर्सनल रूल यानी तालीबानी शासन लागू करने की फिराक में है. तालीबानी शासन यानी महिलाएं घरों से नहीं निकल सकतीं, बेटियां स्कूल नहीं जा सकतीं. भाजपा किसी भी दशा में देश में तालीबानी शासन नहीं आने देगी. भाजपा का स्पष्ट कहना है कि यह देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा. कांग्रेस और सपा की मंशा गोकशी की छूट देने की है. हिन्दू गाय को माता मानता है. कांग्रेस-सपा की मंशा कभी पूरी नहीं होने दी जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस-सपा के लोगों को सबक सिखाने की आवश्यकता है. 


सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग पाकिस्तान का राग आलापते हैं. ऐसे लोगों को भारत पर बोझ बनने की बजाय पाकिस्तान में ही चले जाना चाहिए. एक तरफ पाकिस्तान है, जहां के लोग भूखों मर रहे हैं. तो दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व वाला भारत है. जो अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है. पाकिस्तान का राग आलापने वालों को वहां भीख भी नहीं मिलेगी. जब सही मत पड़ता है तो विकास, सुरक्षा, सम्मान और गरीब कल्याण की गारंटी होती है. जैसा कि जनता ने सही मत देकर मोदी सरकार बनाई तो आज देश में अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक के इलाज के लिए आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है. अब तो तीसरी बार मोदी सरकार में 70 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक बुजुर्ग को आयुष्मान का लाभ मिलने जा रहा है.


राम मंदिर आंदोलन का किया जिक्र
मोदी सरकार में किसान को सम्मान निधि मिल रही है. जबकि सपा की सरकार में किसान आत्महत्या करता था. सपा के शासन में गरीब के हक पर डकैती पड़ती थी. जबकि आज हर गरीब का शौचालय बन गया है. उज्जवला योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिल गया है. पहले जहां रसोई गैस के लिए लाठी पड़ती थी, तो वहीं अब यूपी में होली और दिवाली में गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जा रहा है. मोदी सरकार ने चार करोड़ गरीबों के मकान बनवाए हैं. तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर जो गरीब बच गए हैं. उनके भी मकान बन जाएंगे.  


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से राम मंदिर के आंदोलन की शुरूआत होने का उल्लेख करते हुए कहा कि पांच सौ वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है. रामलला विराजमान हो गए हैं. अब तो हर जगह जनता यही कह रही है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. सीएम योगी ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या कांग्रेस और सपा से अयोध्या में मंदिर बनवाने की उम्मीद की जा सकती थी? समवेत आवाज गूंजी-नहीं.  सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे, राम हुए ही नहीं. सपा रामभक्तों पर गोली चलाती थी. आज भी सपा के नेता कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेकार तो राम के विरोधी हैं. राम तो जगत नियंता हैं. परमपिता परमेश्वर हैं. सदियों से हिन्दू कहता रहा कि रामलला आएंगे और आज रामलला आ भी गए.


सीएम योगी ने कहा कि हमने जो कहा वह करके दिखा भी दिया, लेकिन राम मंदिर बनवाने का पुण्य, गरीबों को योजनाओं का लाभ मिलने का पुण्य, विकास का पुण्य सबको आपको (जनता को) जाता है. क्योंकि आप ने ही मोदी और योगी को चुना है. उन्होंने कहा कि एक तरफ रामलला विराजमान हो गये हैं, तो दूसरी तरफ माफिया का राम नाम सत्य हो गया है. उन्‍होंने कहा कि पिपराइच में सड़कें फोरलेन बनेंगी. भरपूर क्षतिपूर्ति भी मिलेगी.


ये भी पढ़ें: देश के इस हिस्से में यूपी के लोगों का दबदबा, हर चुनाव में दिखाते हैं दम