UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहराइच के नानपारा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम योगी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग पाकिस्तान का नारा लगाते हैं उनको बोलो उनका वो हाल कर देंगे जो महाराजा सोहेल देव ने सैयद सालार मसूद गाजी का किया था. उनको बोलो उस भीखमंगे पाकिस्तान का नारा लगाते हो तो पाकिस्तान चले जाओ भारत के ऊपर बोझ मत बनो.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकार मे विस्फोट हो जाया करता था. जनता जब सवाल करती थी तो सपा-कांग्रेस के लोग कहते थे की ये घटनाएं सीमा पार से हो रही हैं. आज जब आतंकवाद की बात आती है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि हमने कुछ नहीं किया. भारत अपनी तरफ से किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन अगर भारत को कोई छेड़ता है तो भारत उसे छोड़ता भी नहीं है.


सपा सरकार में नौजवानों के हाथों में रहते थे तमंचे 
 
योगी आदित्यनाथ ने सपा परिवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में नौजवानों के हाथों में तमंचे हुआ करते थे उनकी सरकारों में गुंडे और माफिया जगह-जगह बम विस्फोट करते थे लेकिन बीजेपी की सरकार में माफिया और गुंडे जानते हैं कि ऐसा करने पर उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी.


बहराइच लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान


बता दें कि बहराइच लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. बहराइच लोकसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से बीजेपी का कब्जा है. इस बार बीजेपी ने बहराइच सीट से बीजेपी ने अरविंग गोंड को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं सपा ने इस सीट से रमेश गौतम को टिकट दिया है. इसके साथ ही बसपा ने बहराइच सीट से बृजेश कुमार सोनकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. 


अखिलेश यादव की सपाइयों से खास अपील- वीडियो बनाकर तुरंत भेजें, बताई ये वजह