Lok Sabha Election: सीएम योगी की बढ़ी डिमांड, पीएम मोदी और अमित शाह के बाद संभालेंगे मोर्चा, लोगों में जबरदस्त क्रेज
Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की लोकप्रियता यूपी समेत कई राज्यों में तेजी से बढ़ रही है, लोग उन्हें सुनना और देखना पसंद करते हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग तेज हो गई है. यूपी समेत दूसरे राज्यों में भी उनकी सभाओं और रोड शो कराने की मांग की जा रही है.
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मांग यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी की जा रही है. यूपी के अलावा उनकी लोकप्रियता देश के दूसरे राज्यों में भी जबरदस्त देखने को मिल रही है. सीएम योगी के आक्रामक का लोगों में काफी क्रेज हैं. उनको सुनने और देखने को लिए भी भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
कई राज्यों में रोड शो करेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में भी बीजेपी के पदाधिकारी सीएम योगी के रोड शो, रैलियां और जनसभाएं कराने की मांग कर रहे हैं. जिसके देखते हुए योगी आदित्यनाथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में भी चुनावी जनसभा करेंगे. इसके साथ ही तमिलनाडु, हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार में भी चुनावी जनसभा करने का प्लान है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रत्याशी घोषित होने के बाद चुनाव प्रचार में और तेजी देखने को मिलेगी ऐसे में बीजेपी प्रस्तावित रैली, रोड शो और तमाम जनसभाएं कराने का प्लान कर रही है. चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी के प्लान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ पूरब से पश्चिम तक देश के कई राज्यों में चुनावी जनसभाएं और रोड शो करेंगे. बीजेपी ने इसके लिए अभी से प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी पूरे आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार में उतरने की तैयारी में जुटी है. इसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी समेत तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. इनमें पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई बड़े केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतारा जाएगा.