Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर जमकर बयानबाज़ी हो रही है जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करती है. कांग्रेस ने ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण में से मुस्लिमों को आरक्षण दे दिया. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी घर्म के आघार पर आरक्षण का विरोधी रही है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडिया अलायंस से जुडे हुए जो लोग इनकी सच्चाई को सब कोई जानते हैं. देश की जनता आज भी इमरजेंसी के दिनों को नहीं भूल पाई है. ये पाप कांग्रेस ने किया है लेकिन इसमें सपा और बसपा ने कांग्रेस के इस पाप में हमेशा साथ दिया है. 


सीएम योगी ने साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस सच्चर कमिटी के रिपोर्ट को लागू करना चाहती थी. पिछडों को मिलने वाले आरक्षण को कांग्रेस कर्नाटक में मुस्लिम को दे रही है. मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए पिछड़ों के हक में कटौती की गई. सीएम योगी ने इस दौरान कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को लेकर भी हमला किया और कहा कि कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी भी नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस का नेतृत्व पूरी तरह फेल हो गया है. 


लोकसभा चुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी पूरी मज़बूती के साथ मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस में तू चल मैं आया की होड़ लगी हुई है. एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. सोमवार को इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया और कुछ ही घंटों में वो भाजपा में शामिल हो गए. कांग्रेस में अब तक कई बड़े नेता इस्तीफा दे चुके हैं जिसे लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. 


चुनाव में छाया आरक्षण का मुद्दा
दूसरी तरफ इस बार चुनाव में आरक्षण को लेकर भी जमकर घमासान देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी समेत तमाम विरोधी दल भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं भाजपा का कहना है कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर लोगों में भ्रम फैला रही है.


Lok Sabha Elections 2024: BJP से मिली हुईं हैं मायावती? शिवपाल यादव ने दिया जवाब, लगाया ये आरोप