UP Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के राज्य सह समन्वयक विकास अग्रहरि केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से मुलाकात की थी. जिसके बाद ये कयास लगाया जा रहा था कि विकास अग्रहरि स्मृति ईरानी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के बीच इस प्रकार की खबर को देखते हुए कांग्रेस के राज्य सह समन्वयक विकास अग्रहरि खुद मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुआ कहा कि मुझे खुद मीडिया के जरिए पता चला कि मैं बीजेपी का दामन थामा हूं. 


विकास अग्रहरि ने मीडिया से कहा, "मैं अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर उनसे (स्मृति ईरानी) मिलने गया था. जब लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो औपचारिक स्वागत होता है. वहां भी ऐसा ही हुआ लेकिन बाद में जब मैं वापस आया तो मुझे पता चला कि मीडिया में खबरें हैं कि मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने वहां कोई बयान नहीं दिया, मेरा कोई वीडियो नहीं है जो यह स्थापित करता हो कि मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं. 






क्या बोले विकास अग्रहरि?


विकास अग्रहरि ने कहा कि जब मुझे पता चला की मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं तो मैं दंग रह रहा और मैं मीडिया के सामने इसका खंडन करने आया हूं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईराने से मुलाकात के दौरान भगवा रंग का गमछा ओढ़ रखा था, तो लोगों ने कयास लगाया कि वो बीजेपी का गमछा था. जिसको लेकर विकास अग्रहरि ने कहा कि भगवा वस्त्र 'बीजेपी का गमछा' नहीं था, वह एक सामान्य गमछा था."


कांग्रेस के राज्य सह समन्वयक विकास अग्रहरि ने आगे कहा कि मैं अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर स्मृति ईरानी से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने मेरी स्वागत की थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने देखा मीडिया में देखा कि मैंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. जबकि सच्चाई ये है कि मैने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा है. बीजेपी ज्वाइन करने वाली बात बिल्कुल गलत बात है. उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के ज़रिए पता चला कि मुझे बीजेपी ज्वाइन करवा दिया गया है. जिसका खंडन करने में मीडिया के सामने आया हूँ कि बता सकूं कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुआ हूं. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव! आज हो सकता है नाम का ऐलान