Lok Sabha Election 2024: यूपी में कांग्रेस ने सपा से मांगी 20 सीटें, RLD के अलग होने से होगा फायदा, जानिए कब होगा गठबंधन का एलान
UP News: इंडिया गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बातचीत अंतिम चरण में है. अब संभावना जताई जा रही है कि भारत जोड़ो न्याया यात्रा के यूपी आने से पहले एलान हो जाएगा.
![Lok Sabha Election 2024: यूपी में कांग्रेस ने सपा से मांगी 20 सीटें, RLD के अलग होने से होगा फायदा, जानिए कब होगा गठबंधन का एलान Lok Sabha Election 2024 Congress and Samajwadi Party Alliance in UP on 20 seats before Bharat Jodo Yatra Lok Sabha Election 2024: यूपी में कांग्रेस ने सपा से मांगी 20 सीटें, RLD के अलग होने से होगा फायदा, जानिए कब होगा गठबंधन का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/3d944768a8b3b8df4d77854c2e9cc5691707710920840899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बातचीत जारी है. अब आरएलडी के इस गठबंधन बाहर होने के बाद कांग्रेस को फायदा होते नजर आ रहा है. यूपी में कांग्रेस के ओर से 20 लोकसभा सीटों की मांग सपा के सामने की गई है.
गठबंधन के लिए सपा और कांग्रेस के बीच बातचीत जारी है. सूत्रों की मानें तो भारत जोड़ो न्याया यात्रा के यूपी पहुंचने से पहले इस गठबंधन का एलान हो सकता है. कांग्रेस की ओर से अखिलेश यादव को सीटों की लिस्ट भेजी गई है. कांग्रेस की ओर से भेजी गई लिस्ट में चौदह सीटों के नाम भी फाइनल हो चुके हैं. सूत्रों की माने तो गठबंधन का एलान होने के बाद सभी संभावित उम्मीदवार अपनी चुनावी तैयारी में लग जाएंगे.
सपा ने दिया था ये ऑफर
हालांकि इससे पहले सपा के ओर से केवल 11 सीटों का ऑफर कांग्रेस के लिए किया गया था. इसकी जानकारी अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. तब अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा था कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. यह सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.
लेकिन अब इस गठबंधन से आरएलडी अलग हो गई है. तब आरएलडी को सपा के ओर से 7 सीटों का ऑफर दिया गया था. लेकिन अब आरएलडी के अलग होने के बाद कांग्रेस को और सीटें मिलने की संभावना नजर आने लगी है. राजनीति के जानकारी बता रहे हैं कि आरएलडी के गठबंधन से बाहर होने का सीधा फायदा कांग्रेस को हो रहा है.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी को भदोही से यूपी में एंट्री करेगी. जब ये यात्रा रायबरेली और अमेठी में रहेगी तो अखिलेश यादव भी इसमें शामिल होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)