Lok Sabha Election 2024: यूपी और उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने नियुक्त किए संयोजक, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी
UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर नए संयोजक नियुक्त किया है. पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है.
UP News: कांग्रेस ने रविवार को 539 लोकसभा सीट के लिए संयोजकों की एक सूची जारी की जो अपने-अपने क्षेत्रों में राजनीतिक स्थिति का आकलन करेंगे और पार्टी नेतृत्व को जानकारी देंगे. संयोजक नियुक्त करने की यह घोषणा ऐसे समय में हुयी है जब प्रमुख विपक्षी दल ने लोकसभा चुनाव के लिये तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने देश के 539 संसदीय क्षेत्रों के लिये संयोजकों की सूची जारी की है और बाकी चार क्षेत्र के लिये जल्द ही आने वाली है.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हैं तैयार हम! बदलेगा भारत. जीतेगा ‘इंडिया’!’’ कांग्रेस ने इस सूची में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीटों पर भी संयोजकों को नियुक्त किया है.
लोकसभा चुनाव के लिए यूपी पर Rahul Gandhi का फोकस, कांग्रेस ने बनाया खास प्लान, दिए ये निर्देश
पर्यवेक्षकों को अंतिम रूप दिया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पार्टी यह तय करेगी कि वह कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन सभी 500 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी ने पर्यवेक्षकों को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने कहा कि सीट की सही संख्या ‘इंडिया’ गुट के साझेदारों के साथ बातचीत के बाद ही पता चलेगी.
उन्होंने कहा था, ‘‘ हम हर जगह प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि आज हम सोच रहे हैं कि हमें ‘ए’ सीट मिल रही है. मान लीजिए कि हमारे गठबंधन के साथी इस बात से सहमत नहीं हैं कि आप ‘सी’ सीट लें. इसलिए, हम प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में पर्यवेक्षकों को तैनात कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी बैठक होगी तो हम 10-15 दिन में तय कर लेंगे कि कौन सा पद कौन संभालेगा.’’ उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों के समाधान के लिए एकजुट होकर काम किया जा रहा है. देश के 539 निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजकों की सूची के साथ पार्टी ने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी आम चुनावों के लिए संसदीय क्षेत्र-वार संयोजकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.