Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में प्रवेश करने वाली है जिसको लेकर कानपुर महानगर, कानपुर देहात जिले में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर राहुल की गोपनीय टीम के साथ साथ इंटेलिजेंस की कई टीमें शहरों में डेरा डाल चुकी है और अंदर ही अंदर यात्रा की व्यवस्थाओं के मुआयना कर रही है और किसी भी तरह को चूक न हो इसपर नजर बनाए हुए हैं.
कांग्रेस की ये यात्रा यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले एक नए बदलाव का इशारा भी कर रही है. ये यात्रा यूपी की उन लोकसभा सीटों पर होकर गुजरने वाली है जहां कांग्रेस ने कभी न कभी अपने झंडे गाड़े थे फिर चाहे उन्नाव की लोकसभा हो ये कानपुर लोकसभा या अकबरपुर सीट और झांसी.उन्नाव में कांग्रेस से अन्नू टंडन, कानपुर से प्रकाश जायसवाल, अकबरपुर से राजाराम पाल और झांसी से प्रदीप जैन ने कांग्रेस को अलग अलग समय में जीत दिलाई थी. हालाकि अकबरपुर सीट पर जीतने वाले राजाराम पाल ने सपा का दामन थाम लिया है और वो इस सीट से सपा के प्रत्याशी है.
इंटेलिजेंस टीम की नजरों में क्या क्या
राहुल गांधी की अगुआई में होने वाली ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा 21 फरवरी को कानपुर और कानपुर देहात के लिए संभावित बताई जा रही है जिसको लेकर शहरों में एक दिखाई देने वाली और एक गोपनीय टीम अपने स्तर से यात्रा को लेकर मुस्तैद है और जिसके चलते रूट मैप, स्टॉप लेने का प्लेस, भीड़ और किसी हुई तरह की चूक पर गहनता से काम कर रही है. वहीं एक टीम ने अपनी जिम्मेदारी निभाकर अपना काम कर दिया है दो दिन पहले आई टीम ने रूट मैप बनाकर भेज दिया था. अब दूसरी टीम उस रूट पर सुरक्षा और क्राउड के साथ अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए पहुंची हुई है.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर स्पेशल टीम और इंटेलिजेंस टीम ने गोपनीय तरीकों से शहर में डेरा डाल रखा है. हाइवे के साथ-साथ भीड़ भाड़ वाले इलाकों से निकलने वाली यात्रा में न हो कोई चूक,वहीं कस्बों और घने इलाकों में एलआईयू ,इंटेलिजेंस टीम अपने अलग और गोपनीय तरीके से घूमकर व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाकर रखे हुए हैं. राहुल गांधी की सुरक्षा तीन लेयर में होगी, हवा में उड़ते ड्रोन, और हाइवे के साथ साथ घने क्षेत्रों में बने घरों पर पूरी तैयारी से तैनात रहेंगे स्पेशल सुरक्षा कर्मी, दूरबीन और स्पेशल वैपन से लैस होगी. राहुल की यात्रा ,रूट मैप तैयार हो चुका है और कानपुर शहर और कानपुर देहात के जिलाधिकारी को यात्रा से संबंधित जानकारी भी दे दी गई है. जिसको लेकर जिले की पुलिस और प्रशासन अपनी रणनीति में लग गया है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi तहखाने में सीएम योगी ने किया झांकी दर्शन, कोर्ट से पूजा की अनुमति मिलने के बाद पहली बार पहुंचे मुख्यमंत्री