Uttarakhand News: उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर से बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में कांग्रेस प्रभारी में बदलाव किया है. देवेंद्र यादव की जगह अब कुमारी शैलजा उत्तराखंड का प्रभार सौंपा गया है. कुमारी शैलजा को इससे पहले छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया था. अब इन्हें कांग्रेस ने उत्तराखंड का प्रभार सौंपा है. कुमारी शैलजाब वरिष्ठ कांग्रेस नेता है वह पूर्व केंद्रीय मंत्री भी हैं. लोकसभा चुनाव पहले हुए इस बदलाव कई मायने निकाले जा रहे हैं.
कांग्रेस के प्रभारी रहे देवेंद्र यादव को लेकर कई बार कई वरिष्ठ नेता अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे. नेताओं के विरोध के बीच पार्टी ने उनकी जगह कुमारी शैलजा को ये जिम्मेदी सौंपी गई है. लोकसभा चुनाव से पहले यह बदलाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कांग्रेस में लगातार गुटबाजी की खबरें सामने आते रहती हैं. जिसे खत्म करने के लिए कांग्रेस हर प्रयास कर रही है, इस बदलाव को भी इस प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है.
नेताओं ने किया था देवेंद्र यादव का विरोध
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर आ गए थे. विधायक को पूर्व विधायकों के साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें हटाए नहीं जाने पर नाराजगी जाहिर की थी.पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं पूर्ण नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता समय-समय पर इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
देवेंद्र यादव भी लगातार नाराजगी से जूझ रहे थे, ऐसे में काफी समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस जल्द ही प्रदेश प्रभारी बदल सकती है और उनकी जगह किसी परिपक्व नेता को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. कुमारी शैलजा को जिम्मेदारी मिलने के बाद वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. अब देखना यह होगा कि कुमारी शैलजा के उत्तराखंड का प्रभारी बनने के बाद कांग्रेस में क्या बदलाव आता है, क्या उत्तराखंड कांग्रेस में चलती आ रही गुटबाजी समाप्त हो पाएगी, 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परफॉर्मेंस कैसा रहेगा.
ये भी पढ़ें: Kushinagar Crime: कुशीनगर में संदिग्ध परिस्थियों में हुई शख्स की मौत, परिजनों के आरोप पर पुलिस जांच में जुटी