Ghaziabad Seat: 'मुस्लिम इलाकों में धीमी वोटिंग, धमकाया जा रहा है', कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा का आरोप
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने चुनाव आयोग को टैग कर आरोप लगाया कि नाहल में दो घंटे से मशीन बंद हैं. हर जगह मुस्लिम इलाकों में वोटिंग स्लो कर रखी है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इनमें यूपी का गाजियाबाद लोकसभा सीट भी है, जहां आज सुबह से वोटिंग हो रही है. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने मुस्लिम ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम इलाकों में स्लो वोटिंग कराई जा रही है.
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन की ओर से डॉली शर्मा चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर उनका मुक़ाबला बीजेपी के अतुल गर्ग हैं. यहां दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है लेकिन अब कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने मुस्लिम इलाकों में धीमी वोटिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि नाहर में दो घंटे से मशीन बंद पड़ी है और मतदाताओं को धमकाया जा राह है.
मुस्लिम मतदाताओं को धमकाने का आरोप
डॉली शर्मा ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है और अपने आधिकारिक सोशल मीडिये हैंडल पर आयोग को टैग करते हुए लिखा कि, 2 घंटे से बूथ संख्या 335 गाजियाबाद लोकसभा के नाहल में 2 घंटे से मशीन बंद हैं. हर जगह मुस्लिम इलाकों में वोटिंग स्लो कर रखी है, वोटर्स को धमकाया जा रहा है.'
यूपी की गाजियाबाद लोकसभा सीट यूपी की हॉट सीटों में आती है. दिल्ली से सटे होने की वजह से इसकी अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इस सीट से पिछली दो बार से लगातार वीके सिंह सांसद रहे हैं लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर योगी सरकार में मंत्री अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की ओर से डॉली शर्मा और बसपा ने नंद किशोर पुंडीर को टिकट देकर मैदान में उतारा है. बसपा के आने से इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई है. यहाँ भाजपा मज़बूत रही है लेकिन इस बार वीके सिंह का टिकट कटने के बाद से क्षत्रिय समाज भाजपा ने नाराज दिख रहा है.