Congress Candidate List : लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए कैंडिडेट्स का फैसला कर लिया है. जल्द ही इसका ऐलान होगा. भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन ( Indian National Developmental Inclusive Alliance, I.N.D.I.A. ) के परचम तले समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही कांग्रेस को राज्य में 17 सीटें मिली हैं.


सूत्रों के अनुसार  बनारस से अजय राय, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, बाराबंकी से तनुज पुनिया, झांसी से प्रदीप जैन, अमरोहा से दानिश अली, सहारनपुर से इमरान, बांसगांव से सदल प्रसाद, और देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह के नाम पर मुहर लग गई है. आधिकारिक ऐलान कभी भी हो सकता है.  कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद सूत्रों के अनुसार 17 में से करीब 10 सीटों पर मुहर लगी. रायबरेली और अमेठी पर चर्चा नहीं हुई. 


बता दें कि बहुत जल्द ही कांग्रेस की तरफ से इन नामों को लेकर ऑफिशियल घोषणा भी हो जाएगी. इसके साथ ही बची हुई सीटों पर मंथन करके नाम जल्द ही सामने आ जाएंगे. वहीं उम्मीदवारों के एलान के बाद ही यूपी में कांग्रेस का चुनावी प्रचार भी तेज हो जाएगा. अब देखना ये है कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 17 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी. पिछले साल 2019 में हुए चुनाव में कांग्रेस अकेले ही मैदान में थी और पार्टी को महज एक सीट रायबरेली पर ही जीत मिली थी.


उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सहित विपक्षी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रहे हैं. यूपी की 80 सीटों के लिए प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में आठ सीटों पर चुनाव होंगे और पहले चरण की आठ सीटों में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अनुसूचित जाति), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल हैं. पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं और नामांकन 27 मार्च तक होंगे. वहीं यूपी में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.


SP-Apna Dal (K) Alliance: यूपी की इन सीटों की वजह से टूटा अखिलेश यादव-पल्लवी पटेल का गठबंधन? जानें क्या है इनका समीकरण