UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा निर्वाचन के संबंध में गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के सदस्यों की टीम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने निर्वाचन आयोग की टीम से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. मुलाकात के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमने वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ न करने की मांग की है. अक्सर ये देखने को मिलता है कि वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम गायब हो जाते है.
भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'चुनाव आयोग के निमंत्रण पर आज मैंने, पीएल पुनिया और अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और अपनी चिंताएं उनके सामने रखीं. यह शिकायत रहती है कि चुनाव के दिन प्रशासन ऐसे हालात पैदा कर देता है कि पिछड़े वर्ग, दलित और अल्पसंख्यकों का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो जाता है. हम चाहते हैं कि जो कॉपी हमें मिले, उसके साथ कोई छेड़छाड़ न हो.
कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से की शिकायत
इस दौरान विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि ये बहुत गंभीर विषय हैं. मतदान का अधिकार किसी भी वोटर का सबसे बड़ा अधिकार हैं लेकिन अक्सर देखा जाता है कि एक-एक पन्ना क्रॉस कर दिया जाता है. मतदाताओं का वोटर लिस्ट से ही नाम ग़ायब हो जाता है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखी है. आयोग ने भी इस पर अपनी सहमति दी है.
यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी सहमति बन चुकी है. जिसके बाद दोनों दलों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. सपा ने तो 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का भी एलान कर दिया है. हालांकि कांग्रेस में इस पर मंथन चल रहा है. वहीं अमेठी और रायबरेली सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इसे लेकर भी तस्वीर साफ़ नहीं है. कयास लग रहे हैं कि सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं वहीं राहुल गांधी के भी इस बार अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा है.