Sambhal News: कांग्रेस पार्टी के नेता और धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी दलों पर निशाना साधा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के जो सहयोगी दल हैं वह बीजेपी को खत्म करना नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को मिटाना चाहते हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ना चाहिए और समाजवादी पार्टी से छुटकारा पा लेना चाहिए. क्योंकि समाजवादी पार्टी के सिर पर जो पाप हैं, उन्हें हम अपने सर क्यों ढोएं. सपा पर राम भक्तों पर गोली चलाने का पाप लगा हुआ है अगर हम सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो लोग हमसे कहेंगे कि इन पर तो राम भक्तों पर गोली चलाने का पाप हैं और चुनाव में नुकसान हो जाएगा.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इसलिए कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ना चाहिए और 80 की 80 सीटों पर कांग्रेस अकेले ही जीत हासिल कर लेगी. इसलिए कांग्रेस को राम भक्तों की हत्या का पाप अपने सर नहीं लेना चाहिए, इससे चुनाव में नुकसान होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि अखिलेश यादव को रामलला के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर जाना चाहिए. क्योंकि समाजवादी पार्टी पर जो राम भक्तों पर गोली चलाने के पाप है ये उसके प्रयाश्चित करने का समय है.
प्रियंका गांधी को पीएम पद का दावेदार बना दें
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि अगर सब दल भाजपा को हराना चाहते हैं तो उन्हें कांग्रेस की छतरी के नीचे आना चाहिए. कश्मीर से कन्याकुमारी तक सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा को टक्कर दे सकती है. कांग्रेस के अलावा किसी अन्य दल में दम ही नहीं है. अगर प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बना दिया जाए तो फिर चुनाव नहीं महाभारत होगा. मैं चाहता हूं कि देश में कांग्रेस की सत्ता आए और प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री बनें.
राम जी का विरोध करना बंद करें
आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि मुझे 22 जनवरी का राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है. यह मेरा सौभाग्य है मैं 22 जनवरी को अयोध्या जाऊंगा और जिनको निमंत्रण मिला है उन्हें भी जाना चाहिए. जिन्हें निमंत्रण नहीं मिला है उनको भी जाना चाहिए राम जी हमारे हैं हम राम जी के हैं मैं कांग्रेस के नेताओं से कहता हूं कि राम जी का विरोध करना बंद करें. आचार्य प्रमोद कृषणम ने कहा कि हम 19 फरवरी को संभल में भगवान कल्कि के मंदिर का शिलान्यास करेंगे, जिस में देश के प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित करेंगे.